दिल्ली नगर निगम (DMC) चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हसीब उल हसन ने हाईटेंशन लाइन टावर पर चढ़ गए। हसीब ने पार्टी नेताओं पर धोखा देने और 3 करोड़ रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। इस पूरे ‘ड्रामे’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#BreakingNews |#AAP leader Haseeb-ul-Hasan climbs transmission tower after party denies him a ticket for #MCDPolls
— Mirror Now (@MirrorNow) November 13, 2022
Times Network’s Ishika reports | #Delhi pic.twitter.com/a4zjclDzED
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हसीब उल हसन आम आदमी पार्टी के पूर्व मनोनीत पार्षद हैं। पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज हसीब दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़ गए। उनका आरोप है कि पार्टी नेताओं की ओर से उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया गया था।
इस दौरान हसीब ने कहा, “मुझे आज अगर कुछ होता है तो मेरी मौत के जिम्मेदार आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक और आतिशी मार्लेना होंगी। मेरे डॉक्यूमेंट्स और पासबुक तक इन लोगों ने जमा कर लिए हैं। कल नामांकन का आखिरी दिन है। मेरे बार-बार माँगने पर भी पार्टी कागज वापस नहीं दे रही है। टिकट नहीं देना था तो ना दें, लेकिन कागजात वापस कर दें।”
AAP नेता के हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही घटना स्थल के आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँच गई थी। पुलिस व स्थानीय लोगों के मनाने के बाद भी वह नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहे थे। हालाँकि, इसके बाद पुलिस द्वारा जब उन्हें समझा गया और उनके कागज उन्हें वापस दिलवाए तो वह नीचे उतर आए।
#BreakingNow: MCD चुनाव में टिकट न मिलने पर बिजली के टावर पर चढ़े #AAP नेता हसीब उल हसन, AAP पर लगाया 3 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 13, 2022
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं संवाददाता @nagar_pulkit@PreetiNegi_ #MCD #Delhi #Politics pic.twitter.com/VOVARJJkkX
टॉवर से नीचे उतरने के बाद हसीब उल हसन ने आरोप लगाया है कि टिकट के लिए उनसे तीन करोड़ रुपए माँगे गए थे, जो उनके पास नहीं थे। इसलिए, उन्हें टिकट नहीं दिया। उनका कहना है कि अब इलाके के माफिया से 3 करोड़ रुपए लेकर उसे टिकट बेच दिया गया है।
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब हसीब उल हसन का ऐसा वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले, इसी साल मार्च में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह नाले में उतरकर सफाई करते दिख रहे थे। उस दौरान, हसीब ने कहा था कि नाले में गंदगी जमा होने के कारण बार-बार ओवर फ्लो हो रहा था। इस बारे में कई बाद शिकायत हो चुकी है लेकिन सफाई नहीं हुई। उनका कहना था कि इसलिए उन्होंने सफाई करने का फैसला किया। नाले की सफाई के बाद जब वह बाहर निकले तब लोगों ने उन्हें दूध से नहलाया था।