अंकित सक्सेना के पिता से किए असफल वादे के बाद अब दिल्ली में आप सरकार ने तबरेज़ की पत्नी से वादा किया है कि वह उसे रोजगार देंगे। दरअसल खबरों के मुताबिक आप विधायक अमानतुल्लाह खान की अध्यक्षता वाले दिल्ली वक्फ बोर्ड के पैनल ने गुरुवार (जून 27, 2019) को तबरेज की पत्नी को ₹5 लाख और एक सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है।
अमानतुल्लाह खान ने बताया, “हम तबरेज़ की पत्नी को ₹5 लाख का चेक भेजने की कोशिश कर रहे हैं, हो सकता इस चेक को देने मैं खुद जाऊँ, हम उन्हें वक्फ बोर्ड में नौकरी भी देंगे और कानूनी मदद भी करेंगे।”
हैरानी की बात यह है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का यह फैसला उस समय लिया गया है, जब दिल्ली सरकार को अंकित सक्सेना के पिता को मुआवजा न देने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ये वही अंकित सक्सेना है, जिसे समुदाय विशेष की लड़की से प्यार करने पर लड़की के घरवालों ने बीच सड़क पर बेरहमी से मार दिया था।
अंकित के पिता यशपाल सक्सेना ने हाल ही में वादा न पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार के प्रति अपनी गहरी नाराज़गी जताई थी। उन्होंने बताया था कि किस तरह दिल्ली सरकार ने उन्हें किसी प्रकार का मुआवजा न देकर नाउम्मीद किया।
Y Saxena: Our only breadwinner is gone. I’ve suffered a heart attack&my wife has undergo 3 operations, there are expenses. Neighbours help us a little. Delhi CM had said we’ll get Rs 5 Lakh compensation, later he said he’ll help us more but he hasn’t reverted. I’m broken. (11.06) pic.twitter.com/wLMF3ovwtX
— ANI (@ANI) June 11, 2019
अंकित के पिता ने शिकायत करते हुए कहा था, “हमें बताया गया कि हमें एक अच्छा वकील और वित्तीय मदद मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेटे के दम पर ही हमारा परिवार चलता था जो चला गया। मुझे दिल का दौरा पड़ा है और मेरी पत्नी को 3 ऑपरेशन से गुजरना पड़ा है। पड़ोसी हमारी थोड़ी मदद करते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमें 5 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा, बाद में उन्होंने कहा कि वह हमारी और मदद करेंगे लेकिन बाद में उन्होंने कुछ नहीं किया। मैं टूट गया हूँ। “
केजरीवाल सरकार झारखंड में जिस चोर को पब्लिक ने मार डाला उसके परिवार को पांच लाख रुपये और चोर की बीबी को सरकारी नौकरी दे रही हैं क्योंकि वो एक मुसलमान हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 27, 2019
ध्रुव त्यागी और अंकित सक्सेना की हत्या दिल्ली में हुई पर उन्हें एक रुपया नहीं दिया क्योंकि वो हिन्दू हैं https://t.co/QKZ7d27cX1
ऐसे में कपिल मिश्रा ने दोनों मामलों में अरविंद केजरीवाल की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है, “केजरीवाल सरकार झारखंड में जिस चोर को पब्लिक ने मार डाला उसके परिवार को पाँच लाख रुपये और चोर की बीबी को सरकारी नौकरी दे रही हैं क्योंकि वो एक मुसलमान हैं, ध्रुव त्यागी और अंकित सक्सेना की हत्या दिल्ली में हुई पर उन्हें एक रुपया नहीं दिया क्योंकि वो हिन्दू हैं।”