Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'सनातन धर्म बाहर से आया, भारत आकर हमारी सभ्यता नष्ट कर दी': अकील खान...

‘सनातन धर्म बाहर से आया, भारत आकर हमारी सभ्यता नष्ट कर दी’: अकील खान ने TV पर हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, केजरीवाल का है ‘खास’

"ये हिस्टोरिकल फैक्ट है, इसमें किसी को डाउट नहीं है। सनातन धर्म के लोग बाहर से आए हैं, हर तरह के लोग बाहर से आए हैं। इन लोगों ने भारत आकर हमारी सभ्यता को नष्ट किया है।"

अकील खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलता दिखाई पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थक खान का वीडियो आज तक के शो ‘दंगल’ का है। आप नेताओं और उनके समर्थकों का हिंदू विरोधी रवैया पहले भी कई बार सामने आ चुका है।

अकील खान ने टीवी डिबेट के दौरान कहा, “इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है कि सनातन धर्म के लोग बाहर से आए हैं, इन लोगों ने यहाँ आकर हमारी भारतीय सभ्यता को नष्ट किया है।” वीडियो में 4:32 से 4:46 के बीच आप अकील को कहते सुन सकते हैं, “केवल द्रविड़ ही भारत के ओरिजनल हैं, बाकी सब यहाँ बाहर से आए हुए हैं। ये हिस्टोरिकल फैक्ट है, इसमें किसी को डाउट नहीं है। सनातन धर्म के लोग बाहर से आए हैं, हर तरह के लोग बाहर से आए हैं। इन लोगों ने भारत आकर हमारी सभ्यता को नष्ट किया है।”

खान ने यह बात यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर चर्चा के दौरान कही। गुजरात में यूसीसी लागू करने को लेकर पिछले दिनों ही बीजेपी सरकार ने कमेटी का गठन किया है। इस दौरान खान ने एंकर को बोलने से रोकने की कोशिश भी की। इसको लेकर एंकर ने उन्हें फटकार भी लगाई।

अकील खान कौन है

अकील खान AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं। टीवी चैनलों की डिबेट में आम आदमी पार्टी का पक्ष रखते हुए नजर आते हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने अकील खान की वीडियो क्लिपिंग को अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है। उन्होंने लिखा, “आम आदमी पार्टी के संस्थापक नेता अरविंद केजरीवाल के करीबी अकील खान कहते हैं कि सनातन धर्म भारत में बाहर से आया है। भारत को सनातन और हिंदुओं की भूमि माना जाता है, लेकिन ‘आप’ कह रही है कि हिंदू बाहरी हैं। गोपाल इटालिया और राजेंद्र पाल के बाद अब यह?”

हनुमान जी ‘दंगाई’, स्वस्तिक को झाड़ू

बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता हिन्दू देवी-देवताओं और प्रतीक चिह्नों का भी अपमान कर चुके हैं। केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें एक प्रतीकात्मक चित्र में झाड़ू लिया हुआ व्यक्ति ‘स्वस्तिक’ चिह्न को खदेड़ कर भगा रहा है।

इसी तरह उन्होंने हनुमान जी का अपमान करते हुए उन्हें ‘दंगाई’ के रूप में चित्रित किया था। उन्होंने रामायण में वर्णित लंका दहन की दर्ज पर एक कार्टून शेयर किया था, जिसमें पूँछ वाला एक व्यक्ति आग लगा कर आ रहा है और पीएम मोदी से कह रहा है कि काम हो गया, अब सबका ध्यान JNU पर ही हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने ‘Make In India’ का भी मजाक बनाया था, जिसे भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए लाया गया था।

हिंदू विरोधी शपथ

केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम 5 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में आयोजित एक धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसमें 10 हजार हिंदुओं को बौद्ध धर्म में धर्मांतरित किया गया था। कार्यक्रम में गौतम समेत कई अन्य लोगों को शपथ लेते हुए दिखाया गया था। शपथ में कहा जा रहा था, “मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्रीराम और श्रीकृष्ण को भगवान नहीं मानूँगा, न ही उनकी पूजा करूँगा। मुझे राम और कृष्ण में कोई विश्वास नहीं होगा, जिन्हें भगवान का अवतार माना जाता है।” इसके अलावा गुजरात के AAP अध्यक्ष ने भगवान श्रीकृष्ण की तुलना राक्षसों से की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -