नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ भाजपा पर निशाना साधने के लिए कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेता उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करते हैं। इसलिए वे सबको बताना चाहते हैं कि वो पाकिस्तानी ही हैं।
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं कहना चाहता हूँ कि हाँ, मैं पाकिस्तानी हूँ। आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। आज हमारे देश में कोई सही बात नहीं कह सकता है, क्योंकि अगर आप सच कहते हो तो आपको देशद्रोही कह दिया जाता है।”
उन्होंने आगे नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “…आज हम कहाँ रह रहे हैं? हमें वही करने को कहा जाता है जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं। हमें ये स्वीकार नहीं है। ये देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है। हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है, उन दोनों को ये बात समझना चाहिए। वो आज हैं लेकिन कल नहीं होंगे।”
अधीर रंजन का मोदी और शाह पर हमला, बोले-हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं #AdhirRanjanChaudhary #AmitShah #CentralGovernment #Congress #PMMODI #TopNews #अधीररंजनचौधरी #अमितशाह #कांग्रेस #केंद्रसरकार #प्रधानमंत्रीमोदीhttps://t.co/SUfiHeaKb1
— Punjab Kesari (@PunjabKesariCom) January 16, 2020
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अधीर रंजन चौधरी का बयान वायरल होने के बाद लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। लोगों का पूछना है कि अगर कॉन्ग्रेस पार्टी के अधीर रंजन चौधरी विपक्ष की भूमिका को नहीं संभाल पा रहे और खुद को पाकिस्तानी बता रहे हैं। तो ये लोग सत्ता में आने के बाद क्या करेंगे। क्या ये सभी भारतीयों को खुद को पाकिस्तानी बुलाने की छूट दे देंगे?
If Adhir Ranjan Chaudhary of Congress can not handle political opposition and declares himself Pakistani, what will these guys do if the Power in Centre is given to them. Will they declare all Indian to be Pakistani as he feels for himself?
— RAJ KUMAR DUBEY (@RkdubeyRAJ) January 16, 2020
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के प्रति खुलकर अपनी नफरत का बयान करने वाले विपक्ष के कई नेता भारत विरोधी बाते करते देखे गए हैं। पिछले दिनों कॉन्ग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने खुलेआम देश के पीएम नरेंद्र मोदी को ‘कातिल’ बोला था और दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी हाफिज सईद को ‘हाफिज जी’।
सबसे बड़ा देशद्रोही मणिशंकर अय्यर खुलेआम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को “क़ातिल” बोल रहा हैं!
— ?? Ajay Kushwaha ?? अजय कुशवाहा ?? (@AjayKushwaha_) January 14, 2020
ऐसे देशद्रोहियों की हिम्मत कैसे होती अपने ही देश के प्रधानमंत्री को ऐसे अपशब्द कहने की!
ऐसे देशद्रोहियों को सीधे पाकिस्तान भेज देना चाहिए हमेशा के लिए! #गद्दार ? pic.twitter.com/UMFVY1Kld5