महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और NCP नेता छगन भुजबल समेत 3 लोगों पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मुंबई की चेंबूर पुलिस ने शुक्रवार (30 सितंबर, 2022) को व्यापारी ललित कुमार टेकचंदानी की शिकायत पर धारा 506 (2) और 34 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्यापारी ललित कुमार टेकचंदानी ने छगन भुजबल को व्हाट्सएप्प पर दो वीडियो भेजे थे। इस वीडियो में छगन भुजबल हिंदू, देवी- देवताओं का अपमान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के बाद से व्यापारी टेकचंदानी को धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए।
पीड़ित ललित टेकचंदानी ने आरोप लगाया है कि उन्हें मिली धमकी में आरोपितों ने कहा, “तुमने भुजबल साहब को मैसेज भेजा। तुम्हारे घर आकर तुम्हें गोली मार देंगे। मैं दुबई के लोगों को तुम्हारे पीछे छोड़ दूँगा। भुजबल साहब को संदेश भेजने पर पछतावा होगा।”
इस धमकी से जुड़े कुल 15 सबूत व्यापारी ललित टेकचंदानी ने मुंबई के चेंबूर पुलिस को दिए हैं। इन सबूतों में वे नंबर हैं जिनसे कॉल आया था साथ ही जो धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं उनका भी स्क्रीनशॉट दिया गया है। इन्हीं सबूतों और पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जाँच की जा रही है।
बता दें कि छगन भुजबल ने सोमवार (26 सितंबर 2022) को एक कार्यक्रम में कहा था कि स्कूलों में माँ सरस्वती और शारदा माता की तस्वीर लगाई जाती है, जिन्हें हमने कभी देखा ही नहीं और ना ही उन्होंने कुछ पढ़ाया। उन्होंने कहा था कि अगर माँ सरस्वती ने पढ़ाया भी होगा तो सिर्फ 3 प्रतिशत आरएसएस के लोगों को ही शिक्षा दी होगी, हमें शिक्षा से दूर रखा।
उन्होंने भी कहा था कि स्कूलों से माँ सरस्वती की तस्वीरें हटा देनी चाहिए। छगन भुजबल ने कहा था, “उनकी पूजा क्यों करनी है। स्कूलों में सावित्रीबाई फुले, महात्मा ज्योतिबा फुले, भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहू महाराज और कर्मवीर भाऊराव पाटिल की तस्वीरें लगाई जानी चाहिए। इन हस्तियों की वजह से हमें शिक्षा और अधिकार मिले हैं। इसलिए, इनकी पूजा कीजिए। ये आपके देवता हैं, इनके विचारों की पूजा होनी चाहिए, बाकी देखेंगे बाद में।”