बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास अब थम चुका है, लेकिन इसका सियासी असर बंगाल की राजनीति पर दिख रहा है। बंगाल की ममता बनर्जी और केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को लेकर आमने-सामने हैं। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय सोमवार (मई 31, 2021) सुबह 10 बजे दिल्ली आकर रिपोर्ट करना था, लेकिन ममता सरकार ने उन्हें रिलीव नहीं किया।
I will not allow Alapan Banerjee to leave Nabanna. He is now the Chief Adviser to Chief Minister: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/aXSOb9LD4w
— ANI (@ANI) May 31, 2021
We have appointed HK Dwivedi as the new Chief Secretary and BP Gopalika as the new Home Secretary: Mamata Banerjee, West Bengal CM
— ANI (@ANI) May 31, 2021
केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जारी रस्साकशी के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने सोमवार को रिटायरमेंट ले लिया। 31 मई को ही उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था जो तीन महीनों के लिए बढ़ाया गया था। उन्हें केंद्र सरकार ने वापस बुला लिया था, लेकिन वे नहीं गए। अब ममता बनर्जी ने उन्हें अपना विशेष सलाहकार नियुक्त किया है। वह अगले तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह एचके द्विवेदी को बंगाल का नया मुख्य सचिव बनाया गया है।
We just got a letter from IAS cadre rules; GoI asks Alapan to join tomorrow. The purpose of extension of service is not served: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/Zsbu9C5GCc
— ANI (@ANI) May 31, 2021
ममता बनर्जी ने कहा, “हमें अभी आईएएस कैडर नियमों से एक पत्र मिला है। भारत सरकार ने अलपन को कल ज्वाइन करने के लिए कहा। सेवा विस्तार का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है।” वहीं अलपन के एक्सटेंशन पर ममता ने कहा, “ये मेरे हाथ में नहीं है। समय आने पर इस मामले पर जवाब दूँगी।”
On the extension of Chief Secretary, CM Banerjee said, “It’s not in my hand, will reply on the matter when the time comes.” pic.twitter.com/2vERoU7HJk
— ANI (@ANI) May 31, 2021
ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान कहा, “गरीब लोग याद रखें कि मैं आप सबके लिए हूँ, उकसावे में शामिल न हों।” पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चक्रवात यास पर समीक्षा बैठक के दौरान कहा, “मैंने (चक्रवात यास प्रभावित) दीघा का दौरा किया है, यहाँ मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय की जिम्मेदारी है। मछुआरों के मुआवजे के बारे में सोचा जाना चाहिए।” बता दें कि बैठक में मुख्य सचिव थे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान कहा कि COVID कोविड मामलों की दैनिक संख्या घटकर 11,000 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 18 -19% हो गई। मृत्यु दर 0.56% है, जो पहली लहर से कम है, और डिस्चार्ज दर 91% है। उन्होंने कहा कि उन्हें चक्रवात के लिए न तो कोई राहत पैकेज मिला है और न ही उन्होंने इसके लिए कहा है।
Poor people should remember I am there for you all. Don’t participate in provocation: West Bengal CM Mamata Banerjee said during the meeting
— ANI (@ANI) May 31, 2021
The daily number of #COVID cases has gone down to 11,000. The daily positivity rate decreased to 18 -19%. The death rate is 0.56 %, which is lesser than first wave, and discharge rate stand at 91%: West Bengal CM Mamata Banerjee said during the meeting
— ANI (@ANI) May 31, 2021
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चक्रवाती तूफान Yaas से प्रभावित राज्य पश्चिम बंगाल का दौरा करने के बाद एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके करीबी माने जाने वाले मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय करीब आधे घंटे देर से पहुँचे थे और थोड़ी देर रुकने के बाद वहाँ से निकल गए थे। इसे सर्विस रूल्स के खिलाफ माना जा रहा है। इसके बाद केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव बंद्योपाध्याय के ट्रांसफर को लेकर सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूलन (CAT) और कलकत्ता हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल किया।
हालाँकि, ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 5 पन्नों का पत्र लिखकर राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को कार्यमुक्त कर दिल्ली भेजने से इनकार कर दिया। अपने पत्र में ममता ने बंद्योपाध्याय को सोमवार ( 31 मई 2021) को सुबह 10 बजे तक नॉर्थ ब्लॉक में रिपोर्ट करने के केंद्र सरकार के आदेश को ‘पूरी तरह से असंवैधानिक’ बताया। उन्होंने कहा, “मैं भारत सरकार द्वारा हमें भेजे गए एकतरफा आदेश से स्तब्ध हूँ, जिसमें हमें पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय कार्यमुक्त करने के लिए कहा गया है, ताकि वो भारत सरकार की सेवा में शामिल हो सकें।”