अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार वहाँ भाजपा विधायक दलवीर सिंह चौधरी की गाड़ी को यूनिवर्सिटी परिसर में अंदर जाने की अनुमति तभी मिली जब उस पर लगा बीजेपी का झंडा हटाया गया। अगस्त के आखिर में कैंपस में चौधरी के नाती के साथ गाली-गलौच की घटना भी हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरौली सीट से भाजपा विधायक दलवीर सिंह का ड्राइवर मंगलवार (अक्टूबर 22, 2019) को दोपहर करीब 3:30 बजे उनके नाती को लेने के लिए गाड़ी लेकर यूनिवर्सिटी पहुँचा। गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा देख उसे सैय्यद गेट के पास रोक लिया गया। गाड़ी से बीजेपी का झंडा उतरवाने के बाद ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने उसे कैंपस में प्रवेश की अनुमति दी।
BJP MLA accuses Aligarh Muslim University of removing party flag from car; demands action against staff.https://t.co/OkjSBc0Jk5
— TIMES NOW (@TimesNow) October 23, 2019
मामले के तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी ने कहा है कि परिसर में किसी भी दल का झंडा लगी गाड़ी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। भाजपा विधायक ने इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की माँग की है। विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम पर ड्राइवर से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उनके ड्राइवर ने भी अलीगढ़ पुलिस के पास इस मामले में केस दर्ज करवाया है। ड्राइवर का कहना है कि परिसर के बाहर जबरदस्ती गाड़ी से झंडा उतरवाया गया।
विधायक ने घटना से अलीगढ़ के एसपी को अवगत करवा दिया है। साथ ही बताया है कि उन्होंने थाना सिविल लाइंस में तहरीर दे दी है। विधायक ने कहा है कि वे इस घटना की शिकायत मानव संसाधन विकास मंत्री से भी करेंगें।
चौधरी के नाती विजय कुमार सिंह ने इसी साल एएमयू के विदेशी भाषा विभाग (स्पेनिश) में दाखिला लिया है। 28 अगस्त को यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के सामने ही कुछ सीनियर छात्रों ने उनसे अभद्रता की थी।