कर्नाटक की 4 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में 3 सीटों पर कॉन्ग्रेस की जीत के बाद एक नया बवाल सामने आया। कॉन्ग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा में कुछ नारे लगे, जिसकी वीडियो शेयर करके कहा गया कि ये नारे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे थे। वहीं मोहम्मद जुबैर जैसे लोगों ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं ‘नासिर साहब जिंदाबाद’ कहा जा रहा है। इस पूरे विवाद के बीच बेंगलुरु पुलिस ने मामले में अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कहा गया कि वीडियो की जाँच करके आगे कार्रवाई की जाएगी।
अब कर्नाटक में कॉन्ग्रेस मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा- “ये बहुत स्पष्ट है कि ऑडियो में नासिर हुसैन और सैयद साहब जिंदाबाद कहा जा रहा है। ये सिर्फ भाजपा की साजिश है और कुछ नहीं। पार्टी ने ऑडियो की फॉरेंसिंक चेकिंग भी करवाई है। उसमें यही आया है कि ऐसा कुछ नहीं है। सरकारी रिपोर्ट आने वाली है।”
#WATCH | On complaint filed by Karnataka BJP against Syed Naseer Hussain and his supporters for allegedly raising pro-Pakistan slogan at Vidhana Soudha, Karnataka Minister Priyank Kharge says "It is very clear in the audio that they have said Naseer Hussain and Syed Sahab… pic.twitter.com/7RupX7t9sy
— ANI (@ANI) February 28, 2024
बता दें कि कर्नाटक की 4 राज्यसभा सीटों में से 3 पर कॉन्ग्रेस ने जीत हासिल की। इन तीन सीटों पर जीतने वाले नेताओं के नाम अजय माकन, डॉ सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर है। इनकी जीत के बाद कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं में जीत का माहौल था। इसी दौरान नासिर हुसैन को उठाकर नारेबाजी हुई। बाद में इसकी वीडियो भाजपा नेताओं ने शेयर की और कहा कि विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं।
A video of @NasirHussainINC's supporters saying 'Nasir Saab Zindabad' is reported/shared by several Kannada News Channels with the claim that it is 'Pakistan Zindabad'.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 27, 2024
The same is now getting shared by several BJP supporters. pic.twitter.com/vJrCOMG3ZT
वहीं कॉन्ग्रेस नेताओं ने कहा कि ये नारे नासिर हुसैन के लिए थे, पाकिस्तान समर्थन में नहीं। मोहम्मद जुबैर ने भी इस वीडियो को लेकर यही दावा किया है कि नासिर हुसैन के समर्थक ‘नासिर साहब जिंदाबाद’ बोल रहे हैं वो पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह रहे।
Karnataka BJP filed a complaint with Vidhana Soudha Police Station alleging that the supporters of Syed Nasir Hussain, the newly elected Rajya Sabha MP, raised the pro-Pakistan slogan at Vidhana Soudha. pic.twitter.com/jXdU1n56ju
— ANI (@ANI) February 27, 2024
बीजेपी और कॉन्ग्रेस के बीच चल रही इस मामले पर बहस के बीच खबर आई थी कि बेंगलुरु पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Bengaluru Police have registered FIR on suomotto complaint against “Unknown” for shouting Pro Pak Slogans.
— Girish Bharadwaj (@Girishvhp) February 27, 2024
Congress Goons and “Journalists” who called it fake should stop defending these anti nationals
FIR copy is here. pic.twitter.com/D7x5VJg5jq
कर्नाटक बीजेपी ने इस पर शिकायत दी थी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था, “विधान सौध में कॉन्ग्रेस पार्टी से राज्यसभा चुनाव में नसीर हुसैन की जीत के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए हैं। इसकी निंदा करने के बजाय, नसीर हुसैन गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई झूठी खबर फैला रहा है, जो अधिक खतरनाक है। कॉन्ग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी, तो पाकिस्तान के साथ दोस्ती करती थी। अब वे सीधे तौर पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे…।”
#WATCH | On complaint filed by Karnataka BJP against Syed Naseer Hussain and his supporters for raising pro-Pakistan slogan at Vidhana Soudha, Union Minister Prahlad Joshi says, "Today after the victory of Naseer Hussain in Rajya Sabha election from Congress party in the Vidhana… https://t.co/Pb1dpjwn83 pic.twitter.com/JY5wZfnZ2W
— ANI (@ANI) February 27, 2024
ऐसे दावे वायरल होने पर नासिर हुसैन का भी बयान आया था। उन्होंने कहा था, “आज, जब हमारे कार्यकर्ता, समर्थक और कुछ लोग तीन उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे थे, मैं उनके बीच में था और तब नसीर हुसैन, जिंदाबाद… कॉन्ग्रेस पार्टी जिंदाबाद जैसे बहुत सारे नारे लगाए जा रहे थे। लेकिन जब मैं जाने लगा तो मुझे मीडिया से फोन आया कि किसी ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए हैं। मैं यहाँ यह कहना चाहूँगा कि जब मैं वहाँ लोगों के बीच में था तो वहाँ खूब नारे लग रहे थे। लेकिन मैंने वहाँ खुद से पाकिस्तान जिंदाबाद नाम का नारा नहीं सुना। लेकिन जो भी हो, हमने पहले ही पुलिस से पूछ लिया है और पुलिस को इसकी जाँच कर रही है। अगर किसी ने इस तरह का नारा लगाया है तो उसके साथ कानून के मुताबिक सख्ती से निपटना होगा।”
#WATCH | On the complaint filed by Karnataka BJP alleging that the supporters of Dr Syed Naseer Hussain raised the pro-Pakistan slogan at Vidhana Soudha, Congress leader Dr Syed Naseer Hussain issued a clarification and said, "Today, as some of our workers and supporters and… https://t.co/Pb1dpjwn83 pic.twitter.com/m0wWWxmO13
— ANI (@ANI) February 27, 2024
नासिर हुसैन बोले थे, “मामले में जाँच होनी चाहिए, और अगर किसी ने वीडियो से छेड़छाड़ करके शरारत की है, तो उसकी भी जाँच होनी चाहिए। या ये पता चलना चाहिए कि अगर किसी ने नारा दिया है तो वो कौन है? वह कहाँ से आया और वहाँ परिसर में कैसे दाखिल हुआ? नारा लगाने के पीछे उनकी मंशा और मकसद क्या था, यह भी देखा जाना चाहिए। लेकिन जहाँ तक मेरा सवाल है, जब मैं वहाँ था, तो वहाँ कोई नारा नहीं लगाया गया था… इसलिए हमें जाँच का इंतजार करना चाहिए और जो भी सामने आएगा वह सार्वजनिक होगा।”
नोट: प्रियांक खड़गे का बयान आने के बाद इस कॉपी को अपडेट किया गया है।