पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने राज्य में अपनी ताल ठोक दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं इस समय प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने ममता सरकार के ख़िलाफ़ हुंकार भरते हुए जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बंगाल की जनता से आज ही कह दिया है, “हमें एक मौका दें, हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएँगे।”
केंद्रीय गृहमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता सरकार का अंत करीब आ चुका है। आने वाले दिनों में यहाँ पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरसक प्रयास होंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में 2/3 बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
HM Shri @AmitShah pays floral tribute to Bhagwan Birsa Munda in Bankura, West Bengal. #SwagatamAmitShah https://t.co/h424EsdOW5
— BJP (@BJP4India) November 5, 2020
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बंगाल एक सीमावर्ती राज्य है और यहाँ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व युवाओं को रोजगार देने के लिए उन्हें ममता सरकार को भाजपा सरकार से बदलना होगा। वह इसे दोबारा सोनार बांग्ला बनाएँगे।
I’m here to appeal to the people of Bengal that its a border state and to assure the safety of the nation and to assure employment to its youth, you need to replace the Mamata Govt with the BJP govt. We will form ‘Sonar Bangla’ again: Shri @AmitShah #SwagatamAmitShah
— BJP (@BJP4India) November 5, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहाँ भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है।”
जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है: श्री @AmitShah #SwagatamAmitShah
— BJP (@BJP4India) November 5, 2020
जनता के बीच में अमित शाह ने कहा, “बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेक दीजिए।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएँ जिनसे गरीबों और पिछड़े वर्ग को फायदा हो, वो जरूरतमंदों को नहीं मिल रही है। इसलिए अब समय आ गया है बदलाव लाने का।
बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेक दीजिए।
— BJP (@BJP4India) November 5, 2020
भाजपा को एक मौका बंगाल में दीजिए, हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे।#SwagatamAmitShah pic.twitter.com/WkIMpGynE4
उल्लेखनीय है कि आज भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर केंद्रीय गृहमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बंगाल की नब्ज टटोलकर मीडिया में बयान दिया कि बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोष दिखाई पड़ता है तो वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है। कोलकाता पहुँचने के बाद अमित शाह पूर्व मिदनापुर के पटासपुर के बीजेपी बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिजनों से भी मिले और ट्विटर पर तस्वीरें भी साझा की।
आज भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर मेरे 2 दिन के बंगाल के दौरे की शुरुआत हुई है।
— BJP (@BJP4India) November 5, 2020
बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोष दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है।
– श्री @AmitShah #SwagatamAmitShah pic.twitter.com/TlQlUW59gy
More than 80 schemes of the Modi government that benefits the poor, Dalits and backward classes are not reaching the needy in West Bengal and it is time a change is brought: Shri @AmitShah #SwagatamAmitShah
— BJP (@BJP4India) November 5, 2020
अमित शाह के बयान आने के बाद टीएमसी सदस्यों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी लोकसभा सदस्य सौगता रॉय (Saugata Roy) मानना है कि अमित शाह दिन में सपने देख रहे हैं। उनका पूछना है कि अगर भाजपा बंगाल को सोनार बनाने में सक्षम है तो उन्होंने यूपी को क्यों नहीं बनाया। भाजपा अमीरों की पार्टी है। आदिवासी परिवार के घर में लंच करना सिर्फ़ ड्रामा है। यहाँ की जनता उन्हें कभी सत्ता में नहीं लाएगी।