केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था से लेकर प्रवासी संकट, पालघर लिंचिंग से लेकर चीन के साथ सीमा गतिरोध तक, हर सवाल के जवाब दिए हैं।
‘टुकडे टुकडे गैंग’ के संबंध में एक सवाल पर गृह मंत्री ने दोहराया कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो शरजील इमाम हो या फिर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के ‘साजिशकर्ता’। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
No free hand will be given, whether it is Sharjeel Imam or ‘Bharat Tere Tukde Honge’ conspirators. Whoever challenges the unity and integrity of the country, Modi govt will ensure there are repercussions: Shri @AmitShah
— BJP (@BJP4India) May 31, 2020
प्रवासी मजदूरों के सवाल पर अमित शाह ने कहा, “केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को 11,000 रुपए भेजे थे, ताकि शिविरों में रह रहे प्रवासियों की मदद की जा सके। हम इस बात से सहमत हैं कि कुछ कम्युनिकेशन गैप आए हैं, मगर हमें यह भी समझना चाहिए कि इन श्रमिकों को घर भेजने के लिए बसों और ट्रेनों को नियमित रूप से चलाया जा रहा है। 41 लाख प्रवासियों को बसों के जरिए भेजा गया। 54 लाख प्रवासी कामगारों को वापस भेजने के लिए 3,968 श्रमिक स्पेशल चलाए गए हैं।”
डिप्लोमेटिक स्तर पर और सेना के स्तर पर भारत चीन मुद्दे पर बात हो रही है। मुझे भरोसा है कि स्थिति संभल जाएगी।
— BJP (@BJP4India) May 31, 2020
नरेन्द्र मोदी सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा और देश के सार्वभौमत्व पर जरा भी आंच नहीं आने देगी: श्री @AmitShah #1YearofModi2 pic.twitter.com/QG4OMdmdFr
हम किसी का कुछ नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन हमारा लेने की कोशिश करने वाले को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा: श्री @AmitShah #1YearofModi2 pic.twitter.com/k4zCNDV1Fo
— BJP (@BJP4India) May 31, 2020
चीन के साथ सीमा गतिरोध के मुद्दे पर गृह मंत्री ने कहा, “नरेन्द्र मोदी सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा और देश के सार्वभौमत्व पर जरा भी आँच नहीं आने देगी। डिप्लोमेटिक स्तर पर और सेना के स्तर पर भारत-चीन मुद्दे पर बात हो रही है। मुझे भरोसा है कि स्थिति सँभल जाएगी। हम किसी का कुछ नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन हमारा लेने की कोशिश करने वाले को मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा।”
India has never adopted an expansionist policy.
— BJP (@BJP4India) May 31, 2020
I clearly state that whether it’s surgical strike or airstrike, violations of India’s borders won’t be tolerated and neither will attacks on India’s territory. We don’t covet anything of anyone’s: Shri @AmitShah #1YearofModi2
पाकिस्तान के बारे में उन्होंने कहा, “भारत ने कभी भी विस्तारवादी नीति नहीं अपनाई है। मैं स्पष्ट रूप से कहता हूँ कि चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो या हवाई हमला, न तो भारत की सीमाओं का उल्लंघन बर्दाश्त किया जाएगा और न ही भारत के क्षेत्र पर हमला। हम किसी और के किसी भी चीजों की अभिलाषा या लोभ नहीं रखते हैं।”
हम भारत को उत्पादन का हब बनाना चाहते हैं। अगर देश का व्यक्ति ये तय कर ले कि हम भारत में बनी चीजों का ही उपयोग करेंगे तो हमारे अर्थतंत्र को बड़ी गति मिलेगी। आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे: श्री @AmitShah #1YearofModi2
— BJP (@BJP4India) May 31, 2020
इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा, “हम भारत को उत्पादन का हब बनाना चाहते हैं। अगर देश का व्यक्ति ये तय कर ले कि हम भारत में बनी चीजों का ही उपयोग करेंगे तो हमारे अर्थतंत्र को बड़ी गति मिलेगी। आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे।”
अनुच्छेद 370 और नागरिकता संशोधन कानून, ये दोनों देश की एकता और अखंडता से जुड़े हैं।
— BJP (@BJP4India) May 31, 2020
सीएए पर जिसने भी भ्रांति फैलाई है उसे अब चिंता हो रही है।
हमने दिल्ली में षड़यंत्र का एक केस भी रजिस्टर किया है और उसके तहत जो जो भी दोषी होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी: श्री @AmitShah
अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में बात करते हुए कहा, “ये दोनों देश की एकता और अखंडता से जुड़े हैं। सीएए पर जिसने भी भ्रांति फैलाई है उसे अब चिंता हो रही है। हमने दिल्ली में षड्यंत्र का एक केस भी रजिस्टर किया है और उसके तहत जो जो भी दोषी होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।”
कांग्रेस को इस बारे में जरा भी सवाल पूछने का अधिकार नहीं है। आतंकवाद जो नासूर बना, उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है: श्री @AmitShah #1YearofModi2
— BJP (@BJP4India) May 31, 2020
उन्होंने आतंकवाद के लिए कॉन्ग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि घाटी में युवाओं को भड़काने का सबसे बड़ा कारण अनुच्छेद 370 था। इससे अलगाववाद और आतंकवाद की तरफ घाटी का युवा जाता था। 90 के बाद सबसे कम आतंकी घटनाएँ 370 हटाने के बाद और 2014-2020 के दौरान हुई है।
महाराष्ट्र के पालघर में हुई हत्या पर भारत सरकार मूक दर्शक बनकर नहीं बैठी है।
— BJP (@BJP4India) May 31, 2020
हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। केस की अगर छानबीन नहीं होगी तो हाईकोर्ट जो फैसला करेगा हम कठोर कार्यवाई करेंगे।
ये गंभीर मामला है और हम मूक दर्शक बनकर नहीं बैठेंगे: श्री @AmitShah pic.twitter.com/f9CoTsfQ0v
इसके साथ ही उन्होंने पालघर लिंचिंग पर कहा कि भारत सरकार इस पर मूक दर्शक बनकर नहीं बैठी है। हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। ये गंभीर मामला है और सरकार इस पर मूक दर्शक बनकर नहीं बैठेगी।