केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा है। इसलिए मोदी 3.0 सरकार आ रही है। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी 370+ और एनडीए 400+ सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में देश को भ्रष्टाचार के गर्त से बाहर निकाला है। देश की सभी विपक्षी पार्टियाँ मिलकर भी पीएम मोदी के ऊपर 25 पैसे तक का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकती।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो देश पूरी तरह विकसित और आत्मनिर्भर होगा, इस चुनाव में देश की जनता इस संकल्प को पूरा करने के लिए फिर से पीएम पर भरोसा जताएगी। पीएम मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा है। उन्होंने कहा कि दूरबीन लेकर भी हमें एंटी इन्कमबेंसी नजर नहीं आ रही है। एनडीए इस चुनाव में 400 सीटों से ज्यादा जीतेगा।
अमित शाह ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी जमीन से उठकर बड़े नेता बने हैं और नेता के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ती है। नेता के पास विजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंघ की स्थापना से हम यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात कर रहे हैं और इसे लागू करने का वक्त आ गया है। उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू कर दिया है। हम पूरे देश में यूसीसी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूसीसी के मुद्दे को अपने संकल्प पत्र में भी रखा है। गृह मंत्री ने कहा कि कॉन्ग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। क्या आज देश शरिया या पर्सनल लॉ के आधार पर चलेगा? उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश में पर्सनल लॉ नहीं है, यहाँ तक कि मुस्लिम देशों में भी। ऐसे में जमाने के साथ ही भारत को भी आगे बढ़ना होगा।
बीजेपी संविधान को बदलने वाली है, इस सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि हम 10 साल से बहुमत में हैं, लेकिन हमने इसका उपयोग आर्टिकल 370 को हटाने में किया। सीएए लाने में किया। ट्रिपल तलाक हटाने में किया। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस दावा करती है कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। न हम ऐसा करेंगे, न कॉन्ग्रेस को करने देंगे। उन्होंने कहा कि संविधान से सेकुलर शब्द भी हटाने की जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी हम सीएए लेकर आए हैं, ये प्रक्रिया बहुत लंबी है, लेकिन नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस पर बाद में बहस होगी। ये हमारे घोषणा पत्र में अभी शामिल नहीं है।
गृह मंत्री ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लागू की, 370 खत्म की, राममंदिर का उद्घाटन हुआ, ट्रिपल तलाक खत्म हुआ, वन रैंक वन पेंशन लागू की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने कोरोना से देश को बचाया। हमने जो काम करेंगे, उनका जिक्र हमने संकल्प पत्र में किया है। कॉन्ग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती थी, पीएम मोदी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल लिया।