Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिराजा-महाराजा बता कर जिसे कोसते हैं तेजस्वी यादव, उसी का मेहमान बन कर पहुँचा...

राजा-महाराजा बता कर जिसे कोसते हैं तेजस्वी यादव, उसी का मेहमान बन कर पहुँचा लालू परिवार: अनंत-राधिका की शादी के लिए राबड़ी देवी भी सज-धज कर पहुँचीं

अब राजद सुप्रीमो लालू यादव इस शादी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुँचे हैं। बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट से रवाना होते हुए इनके वीडियो भी सामने आए हैं।

जहाँ एक तरफ I.N.D.I. गठबंधन लगातार एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को गाली देने में लगा रहता है, वहीं दूसरी तरफ इसके नेता उनके मेहमान भी बन रहे हैं। मुंबई में हो रही मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और ‘एनकॉर हेल्थकेयर’ के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की शादी पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें जस्टिस बीबर से लेकर किम कार्दशियन जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स भी पहुँच रहे हैं। संगीत के कार्यक्रम में T20 वर्ल्ड कप विजेताओं का भी सम्मान किया गया।

अब राजद सुप्रीमो लालू यादव इस शादी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुँचे हैं। बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट से रवाना होते हुए इनके वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के अलावा राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और राजश्री यादव भी दिखाई दे रहे हैं। राबड़ी देवी भी बिहार की CM रह चुकी हैं, वहीं मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गई हैं। इससे पहले वो राज्यसभा सांसद थीं।

ध्यान दिला दें कि ये वही तेजश्री यादव हैं जो शीर्ष भारतीय उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को कोसने का एक मौका भी नहीं छोड़ते। मई 2024 में ही उन्होंने कहा था कि अंबानी-अडानी 2 राजा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके लिए काम करते हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बख्तियारपुर में उन्होंने ये भाषण दिया था। राहुल गाँधी ने तो अपने भाषणों में 100 से अधिक बार अंबानी का नाम लिया था। भारत के उद्योगपतियों को नीचा दिखाना I.N.D.I. गठबंधन की फितरत है।

मुकेश अंबानी ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन हैं। अनंत अंबानी उनके छोटे बेटे हैं। लालू परिवार विशेष विमान से इस शादी में पहुँच रहा है, मीडिया द्वारा पूछे जाने पर पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कहा कि निमंत्रण मिला है, इसीलिए वो जा रहे हैं। शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को अनंत-राधिका की शादी है। बीते वर्ष दोनों की सगाई हुई थी। मुंबई के BKC (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) स्थित ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ में बारात के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -