RJD में प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव होने हैं। इस बीच रोहिणी आचार्य द्वारा खुलकर तेज प्रताप का विरोध और मीसा भारती की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। पार्टी और परिवार में दो फाड़ हो गया है। दबी ज़ुबान से 'बाहरी दखल' का विरोध हो रहा है।
तेज प्रताप यादव का मालदीव जाना या उन्हें भेजा जाना, निशु सिन्हा का उनके साथ जाना, अनुष्का यादव को सब पता होना, तस्वीरें लीक होना, फिर चैट लीक होना और तेज प्रताप यादव को पार्टी व परिवार से निष्कासित किया जाना - ये सब अचानक नहीं हुआ है।