उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार (21 नवंबर, 2021) को हरिद्वार के दौरे पर पहुँचे। यहाँ उन्होंने ऑटो चालकों से बातचीत की। इस दौरान केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में हमारी सरकार बनवा दो, एक-एक कर सभी समस्याओं को दूर कर दूँगा।”
ऑटो वालों से संवाद को दौरान केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी सरकार बनाने में 70 फीसदी ऑटो वालों का योगदान था। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि पहले दिल्ली के लोग ऑटो वालों को माफिया कहते थे और आरोप लगाते थे कि ये अधिक किराया वसूल करते हैं और मीटर से नहीं चलते हैं। लेकिन मैंने ऑटोवालों से बात कर ऐसा सिस्टम बनाया कि अब दिल्ली के लोग ऑटोवालों को प्यार करने लगे हैं। केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली के ऑटोवाले उन्हें अपना छोटा भाई मानते हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि वो देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जिनका पर्सनल मोबाइल नंबर दिल्ली के ऑटोवालों के पास है और वो एसएमएस के जरिए उनसे अपनी दिक्कतों के बारे में बताते हैं।
उत्तराखंड के ऑटो-टैक्सी चालक भाइयों के साथ संवाद | LIVE https://t.co/NtvAsRq5pr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2021
ऑटोवालों से AAP का प्रचार करने को कहा
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़े ही दावे के साथ कहा कि इससे पहले किसी भी नेता या पार्टी ने आपको (ऑटो चालक) सीधे मिलने के लिए नहीं बुलाया होगा। उन्होंने कहा, “मैं आपको गले लगाकर आपका भाई बनने आया हूँ। बस आप उत्तराखंड में एक बार मेरी सरकार बनवा दो। एक-एक करके आपकी सभी समस्याओं को खत्म कर दूँगा। लेकिन आपको मेरी पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी लेनी होगी। आप सभी ऑटो चालकों को अपनी गाड़ी के पीछे आम आदमी पार्टी का पोस्टर चिपकाना होगा और सवारियों को हमें वोट देने के लिए मनाना होगा।”
हालाँकि, सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर उनकी खिंचाई कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने केजरीवाल को आइना दिखाते हुए कहा कि दिल्ली केवल ऑटो वालों से नहीं चलती है, वहाँ और भी लोग हैं जो इसमें अपना सहयोग करते हैं।
delhi cant run with only autowalas there are others citizens also
— amiet (@amiet02162952) November 21, 2021
हनी चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के दस सबसे साफ शहरों की तस्वीर शेयर कर केजरीवाल को उनका वादा याद दिलाया, जिसमें उन्होंने दिल्ली को लंदन बनाने को कहा था।
@ArvindKejriwal Ji where is your London (Delhi) in this list??? pic.twitter.com/Utduvp27Rn
— Honey Chauhan (@ChaHoney007) November 21, 2021
इस बीच जतिन अग्रवाल ने केजरीवाल को सीएनजी और सीडब्ल्यूजी घोटालों की याद दिलाई। यूजर ने लिखा, “साहब सीएनजी बसो और सीडब्ल्यूजी घोटालों के 500 पन्नों की फ़ाइल कहाँ है? अगर इतना टैक्सी ड्राइवर भाइयों का ख़याल होता तो पेट्रोल डीज़ल की लूट से सरकारी खजाना न भरते। इतना दो%लापन कहाँ से लाते हो। लानत है आप पर।”
साहब CNG Bses CWG घोटालों के 500 पन्नो की फ़ाइल कहाँ है
— Jatin Aggarwal (@jatinaggarwal_) November 21, 2021
अगर इतना टैक्सी ड्राइवर भाइयों का ख़याल होता तो पेट्रोल डीज़ल की लूट से सरकारी ख़ज़ाना ना भरते
इतना दोगलपन कहाँ से लाते हो
लानत है आप जैसे बनिए पे
एक अन्य यूजर ने केजरीवाल का एक वीडियो शेयर कर उन्हें ‘महाठग’ करार दिया और उनसे बचकर रहने की सलाह दी।
arvind-kejriwal-told-auto-people-get-my-government-formed-in-uttarakhandमहाठग से बचके रहना देश वासियो। pic.twitter.com/B8vOxMxiF2
— SARBJEET SINGH KANG🇮🇳 (@kangsarbjeet62) November 21, 2021