असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार स्थानीय जनसांख्यिकी की सुरक्षा के लिए जल्द ही कई कानून लाएगी। CM सरमा ने ऐलान किया है कि राज्य के कुछ इलाकों में मुस्लिमों के जमीन खरीदने पर भी रोक लगाई जाएगी और साथ ही लव जिहाद के विरुद्ध भी कड़ा कानून बनाया जाएगा।
CM हिमंता बिस्वा सरमा ने यह ऐलान रविवार (4 अगस्त, 2024) को भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में किया। उन्होंने कह़ा कि वह कुछ दिनों में लव जिहाद को लेकर क़ानून लाएंगे जिसमें आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान होगा। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि राज्य के मूल निवासियों के भूमि अधिकारों को बचाने के लिए भी कानून लाया जाएगा।
CM सरमा ने कहा कि वह ऐसा कानून लाएँगे, जिसमें हिन्दू-मुस्लिम एक दूसरे की जमीन बिना मुख्यमंत्री अनुमति के नहीं खरीद सकेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि असम के गोलपाड़ा जिले में एक समुदाय के लोगों की जमीन की बिक्री की बिलकुल ही इजाजत नहीं दिया जाएगी क्योंकि वह इस जिले में अल्पसंख्यक हो चुके हैं।
इसके अलावा असम के जनजातीय समुदाय के लोगों के भूमि अधिकारों की रक्षा के लिए भी एक कानून बनाया जाएगा। असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बीच नौकरियों को लेकर भी बात की। उन्होंने 1 लाख नौकरियों का वादा राज्य से किया था। यह वादा पूरा हो चुका है।
असम सरकार Land Jihad और Love Jihad को रोकने के लिए दो क़ानून ला रही है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 4, 2024
1️⃣ अगर कोई मुस्लिम हिंदू की संपत्ति ख़रीदना चाहता है या कोई हिंदू मुस्लिम की संपत्ति ख़रीदना चाहता है, तो उसे सरकारी अनुमति लेनी होगी।
2️⃣ लव जिहाद करने वालों को उम्रक़ैद की सजा दी जाएगी।… pic.twitter.com/NzVtwljHp7
CM सरमा ने ऐलान किया कि राज्य में सरकारी नौकरियों में उन लोगों को ही लिया जाएगा, हो असम राज्य में जन्मे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा राज्य की बदलती जनसांख्यिकी को लेकर बढती चिंताओं के चलते किया जा रहा है। नौकरियों में स्थानीय लोगों को लेने की नीति दो महीने के भीतर लाई जाएगी।
CM सरमा ने लव जिहाद पर एक्शन की बात भी कही है। उन्होंने ऐलान किया कि राज्य में जो भी व्यक्ति लव जिहाद के जरिए धर्म परिवर्तन करवाते पकड़ा जाएगा, उसे आजीवन कारावास की सजा का क़ानून बनाया जाएगा। CM सरमा इससे पहले भी राज्य में बदलती जनसांख्यिकी का मुद्दा उठाते रहे हैं।
उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ में बताया था कि असम में 1951 में मुस्लिम आबादी 12% थी जो अब बढ़ कर 40% हो चुकी है। उन्होंने कहा था कि 2041 तक असम मुस्लिम बाहुल्य राज्य बन जाएगा। उन्होंने झारखंड में बढ़ती घुसपैठ को लेकर भी चेताया थ।
लव जिहाद को लेकर हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी एक कानून पास किया गया है। उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण रोकने वाले कानून को और भी मजबूत किया गया है। इसके अंतर्गत अब आजीवन कारावास का प्रावधान किया गया है इसमें जुर्माने की राशि भी बढ़ाई गई है।