डॉ. अंगकिता दत्ता (Angkita Dutta) को असम काॅन्ग्रेस ने शो काॅज नोटिस भेजा है। असम प्रदेश यूथ काॅन्ग्रेस की अध्यक्ष रहीं अंगकिता ने यूथ काॅन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (Srinivas BV) पर उत्पीड़न और बदजुबानी का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि उनकी शिकायतों पर राहुल गाँधी ने भी गौर नहीं किया और प्रताड़ना का सिलसिला चलता रहा। इतना ही नहीं अंगकिता के आरोपों के बाद काॅन्ग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की थी, उसमें भी श्रीनिवास का नाम था। दूसरी ओर अंगकिता को अपने ट्विटर बाॅयो में ‘प्रताड़ित महिला अध्यक्ष’ लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
श्रीनिवास बीवी के खिलाफ गुवाहाटी के दिसपुर में अंगकिता ने शिकायत भी दी है। इसके बाद प्रदेश कॉन्ग्रेस ने अंगकिता से मामले पर स्पष्टीकरण माँगा है। मिली जानकारी के अनुसार अंगकिता के आरोपों के बाद APCC अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने गुरुवार (20 अप्रैल 2023) को उन्हें शो कॉज नोटिस दिया। अंगकिता को जवाब देने के लिए 2 दिनों का समय दिया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक दिसंबर 2022 में भी प्रदेश कॉन्ग्रेस की तरफ से अंगकिता को कारण बताओ नेटिस जारी किया जा चुका है। डॉ. अंगकिता दत्ता ने आरोप लगाया है कि पिछले 6 महीने से श्रीनिवास BV और यूथ कॉन्ग्रेस के सेक्रेटरी इंचार्ज वर्धन यादव उनका उत्पीड़न कर रहे थे।
Assam Pradesh Congress Committee (APCC) has issued a showcause notice to former president of Assam Pradesh Youth Congres Dr Angkita Dutta who levelled a series of allegations against IYC President Srinivas BV accusing him of harassing and discriminating with her.
— ANI (@ANI) April 20, 2023
18 अप्रैल को अंगकिता ने राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा को टैग करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। उन्होंने ट्विटर पर अपनी योग्यता और शिक्षा के बारे में जानकारी देने के बाद श्रीनिवास BV पर उत्पीड़न और बदजुबानी के आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था, “मैंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से PhD की डिग्री प्राप्त की। हम पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए चुप्पी साधे रहते हैं। लेकिन, श्रीनिवास द्वारा प्रताड़ना कम नहीं होती।” उन्होंने बताया है कि श्रीनिवास BV ने उन्हें कई बार प्रताड़ित किया है।
डॉ. अंगकिता दत्ता ने की मानें तो उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गाँधी को भी प्रताड़ना की जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंगकिता का आरोप है कि स्त्री होने के कारण उनके साथ भेदभाव हुआ। उनकी मानें तो पार्टी आलाकमान के सामने ही वे कई बार प्रताड़ना का शिकार हुई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अंगकिता ने प्रियंका गाँधी से पूछा था कि लड़की हूँ लड़ सकती हँ के नारे का क्या हुआ? बकौल अंगकिता वे महीनों से शिकायतों पर एक्शन की उम्मीद कर रही थीं। अब उन्हें ही नोटिस थमा दिया गया है।
उधर महिला उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद कॉन्ग्रेस ने अपने नेता श्रीनिवास BV को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई, 2023 को विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि नतीजे 13 मई को जारी किए जाएँगे।