कॉन्ग्रेस में लंबे समय से बगावती सुर बुलंद करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसका खुलासा उन्होंने आज (25 मई, 2022) को समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद किया है। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कॉन्ग्रेस के बागी गुट G-23 के सदस्य कपिल सिब्बल ने खुलासा किया कि उन्होंने 16 मई को ही कॉन्ग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था।
Lucknow | I had tendered my resignation from the Congress party on 16th May: Kapil Sibal after filing a nomination for Rajya Sabha elections, with the support of SP pic.twitter.com/yS05HSFWIK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में नामांकन के बाद सभी दलों के समर्थन का दावा किया है। वहीं इस्तीफे की वजह बताते हुए सिब्बल ने कहा, ”हम विपक्ष में रहकर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि मोदी सरकार का विरोध कर सकें। हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने हिन्दुस्तान में कि मोदी सरकार की जो खामियाँ हैं वह जनता तक पहुँचाई जाएँ। मैं खुद इसका प्रयास करूँगा।”
#WATCH | Kapil Sibal filed nomination for Rajya Sabha elections, with the support of SP, in presence of party chief Akhilesh Yadav & party MP Ram Gopal Yadav
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2022
He says, “I’ve filed nomination as Independent candidate. I have always wanted to be an independent voice in the country” pic.twitter.com/HLMVXYccHR
BREAKING: “I have resigned from the #Congress on May 16”, says #KapilSibal.
— Sreyashi Dey (@SreyashiDey) May 25, 2022
A Fmr Union Minister & part of #Congress’ G-23. Sibal now will enter parliament on a #SamajwadiParty ticket.
Says, “I am still in opposition & we will form coalition to oust Narendra Modi in 2024”
कपिल सिब्बल के नामांकन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “आज कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। वो समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा में जा रहे हैं। पहला नामांकन हुआ है। पार्टी की तरफ से दो और जा सकते हैं, बहुत जल्द उनका भी नामांकन हो जाएगा।”
आज कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। वो समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा में जा रहे हैं। पहला नामांकन हुआ है। पार्टी की तरफ से दो और जा सकते हैं, बहुत जल्द उनका भी नामांकन हो जाएगा: कपिल सिब्बल के नामांकन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, लखनऊ pic.twitter.com/TP7k1gvju1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2022
हालाँकि, राजनीतिक हलकों से लेकर सोशल मीडिया में इसे कपिल सिब्बल द्वारा सपा की मदद का ईनाम माना जा रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने इसी बहाने पार्टी में चल रही कलह पर भी लगाम लगाने की कोशिश की है।
बता दें कि कपिल सिब्बल ने सपा नेता आज़म ख़ान का मामला अदालत में लड़ा और आखिरकार उन्हें बेल पर आज़ाद करा लिया। वहीं कहा जा रहा है कि नाराज़ चल रहे आज़म खान को सिब्बल के ज़रिए बड़ी आसानी से साधा जा सकता है। आज़म खान ने कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजे जाने का स्वागत भी किया है।
यही नहीं, चुनाव आयोग में भी पार्टी सिंबल के मामले में कपिल सिब्बल ने अखिलेश यादव के पक्ष में पैरवी कर उन्हें जीत दिलाई थी। वहीं सिब्बल कुछ अन्य मामलों में भी सपा के कई नेताओं के साथ मुलायम सिंह यादव के लिए भी मुक़दमे लड़ चुके हैं।
जहाँ एक तरफ इस बात का शोर है कि अखिलेश यादव ने कॉन्ग्रेस नेता को आज़म खान का वकील होने का ईनाम दिया है। वहीं अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव को पार्टी की अंदरूनी राजनीति को खत्म करने का जरिया बनाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। आजम खान 27 माह बाद सीतापुर जेल से बाहर निकले हैं। कोर्ट में उनकी पैरवी पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने की है। ऐसे में कपिल सिब्बल को पार्टी की ओर से आजम खान को मनाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बता दें कि कपिल सिब्बल ने आज़म खान के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया। सिब्बल ने कहा, ”मुझे खुशी है कि मैं राज्यसभा का निर्दलीय उम्मीदवार बनने जा रहा हूँ। मैं हमेशा इस देश में स्वतंत्र आवाज बनना चाहता था। मुझे खुशी है कि अखिलेश यादव ने इसे समझा। हम पार्टी का सदस्य होने पर उसके अनुशासन से बंध जाते हैं।”
वहीं सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मिहिर झा ने लिखा, “आज़म खान: कपिल सिब्बल ने जमानत दिलाकर हक अदा किया, उनको फीस देने की हमारी हैसियत नहीं” 25th May: “सिब्बल को समाजवादी पार्टी ने राज्य सभा भेजा। इसी ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा कि राज्यसभा के सीट के लिए कितना पड़ा, कपिल सिब्बल की फीस से भी कम?”
23rd May: आज़म खान: “कपिल सिब्बल ने जमानत दिलाकर हक अदा किया, उनको फीस देने की हमारी हैसियत नहीं”
— Mihir Jha (@MihirkJha) May 25, 2022
25th May: “सिब्बल को समाजवादी पार्टी ने राज्य सभा भेजा”
Question is: How much does an RS seat Costs, less than Kapil Sibal’s Fees? pic.twitter.com/wtFJ9xIO75
कपिल सिब्बल के नामांकन पर यहाँ कुछ दूसरे सोशल मीडिया रिएक्शन भी देख सकते हैं।
Efforts are being made to persuade Azam Khan by giving #Kapil_Sibal a RS ticket from the Samajwadi Party.
— kamlesh_nirmit (@kamlesh05061572) May 25, 2022
Resigning from the Congress Sibal filed his nomination for the RS in the presence of Akhilesh.
Azam Khan got bail and party paid a RS ticket.
No ideology, pure business. pic.twitter.com/kJDjH9ARUq
गौरतलब है कि राज्यसभा की 11 सीटों पर इस बार चुनाव होना है। विधानसभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर देखा जाए तो इन 11 सीटों में से भाजपा 7 और समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।