समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला को कोर्ट के आदेश पर आज जेल भेज दिया गया है। बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के जुर्म में आजम खान समेत उनकी पत्नी-बेटे पर ये कार्रवाई हुई। सभी को 2 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इससे पहले बुधवार की सुबह यानी आज ही आजम खान के साथ पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला ने कोर्ट में सरेंडर किया था।
जानकारी के अनुसार, कोर्ट के आदेश पर आज तीनों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। उनपर आरोप है कि बार-बार कोर्ट के आदेश से लेकर मुनादी तक कराने के बाद भी वो अदालत में कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, जिसे मद्देनजर रखते हुए स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को सीआरपीसी की धारा-83 के तहत संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किया था।
BREAKING: Azam Khan, wife and son sent to jail till March 2, reports @AajTak. pic.twitter.com/o6gK7MMl4G
— Shiv Aroor (@ShivAroor) February 26, 2020
मगर, इस आदेश के बाद जारी होने के बाद आजम खान सामने आए और आज सुबह एडीजे 6 की कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उनपर ये कार्रवाई हुई।
Samajwadi Party stalwart and MP from Rampur #AzamKhan sent to 7 days judicial custody in fake affidavit case. His wife Tanjeen Fatima and son Abdulla Azam also sent to jail for forging documents. pic.twitter.com/SX29sS8oB4
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 26, 2020
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने गंज कोतवाली में मोहम्मद आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तजीन फातिमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही आरोप लगाया था कि अनुचित लाभ लेने के लिए सपा सांसद आजम खान और उनकी पत्नी तजीन फातिमा ने बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मुकदमे में सम्मन के बाद भी हाजिर न होने पर पूर्व में आजम खान, तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम खाँ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।
यहाँ बता दें, अब्दुल्ला के खिलाफ 2-2 जन्म प्रमाणपत्र बनवाने, 2-2 पासपोर्ट बनवाने और 2-2 पैन कार्ड बनवाने के मुकदमे दर्ज हैं। इनमें तीन मुकदमे बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने ही दर्ज कराए हैं।