बीजेपी नेता और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर योग गुरु बाबा रामदेव का समर्थन किया है। गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर सख्ती पर सहमति जताते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधक है। गिरिराज ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बाबा रामदेव के दिए बयान को हमें सकारात्मक तरीके से लेना होगा। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है, ताकि देश का विकास किया जा सके।
BJP MP from Begusarai, Giriraj Singh: Baba Ramdev’s statement on population control should be seen in a positive light. Population control laws are necessary for the development of the country. pic.twitter.com/yBqIyQVzu1
— ANI (@ANI) May 28, 2019
गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि देश जनसंख्या विस्फोट की स्थिति से निपटने के लिए तैयार नहीं है और अब कानून के जरिए ही आबादी पर लगाम लगाई जा सकेगी। देश की आबादी को 150 करोड़ से अधिक नहीं होने दिया जाना चाहिए। रामदेव ने दो बच्चों की नीति का समर्थन करते हुए कहा था कि तीसरी संतान को वोट डालने समेत अन्य सरकारी अधिकार नहीं मिलने चाहिए। ऐसे बच्चे चाहे किसी भी जाति के हों, उनके चुनाव लड़ने और सरकारी नौकरियों के हक से भी वंचित किया जाना चाहिए। इसके अलावा दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों को सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भी प्रवेश न दिया जाए। इससे देश में जनसंख्या वृद्धि अपने आप नियंत्रित हो जाएगी।
Yog Guru Ramdev: Those who have more than 2 children, their voting rights should be taken away & they shouldn’t be allowed to contest elections. Don’t let them use govt schools, hospitals, & don’t give them govt jobs. Population will be controlled automatically. (23-1-19) pic.twitter.com/IQ0tYMbc1o
— ANI (@ANI) January 24, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले रामदेव के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा था, “लोगों को असंवैधानिक बातें कहने से रोकने के लिए कोई कानून नहीं है, लेकिन रामदेव की बातों पर बेकार में ध्यान क्यों दिया जाता है? वह अपने पेट के साथ कुछ कर सकते हैं या अपने पैरों को घुमा सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि नरेंद्र मोदी अपना वोट देने का अधिकार सिर्फ इसलिए खो दें, क्योंकि वह तीसरी संतान हैं।” ओवैसी के इस बयान पर गिरिराज ने कहा, “ओवैसी की राजनीति नफ़रत की है और वो केवल नफ़रत फैलाते हैं, जबकि हम विकास की बातें कर रहे हैं तो इसमें भी उन्हें नफरत ही दिखती है।”