राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इन दिनों राजस्थान में है। इसी दौरान वे कोटा के लाडपुरा पहुँचे थे। यहाँ उपप्रधान अशोक मीणा के घर में उनके जलपान की व्यवस्था की गई थी। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों से अशोक मीणा की माँ उर्मिला को अपने ही घर में प्रवेश करने के लिए 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में यात्रा के तीसरे दिन कोटा के गोपालपुरा में पौने 3 घंटे का टी ब्रेक हुआ। राहुल और उनके साथ चलने वाले कुछ सीनियर लीडर्स के लिए स्नैक्स की व्यवस्था लाडपुरा के उप प्रधान अशोक मीणा के निवास पर थी। करीब 40 मिनट मकान में नेताओं का जमावड़ा रहा। इस दौरान अशोक मीणा की माँ उर्मिला बाहर ही रहीं।
उर्मिला ने बताया कि वह अपने गाँव वाले मकान पर थीं। वहाँ से आईं तब तक सुरक्षा जाँच प्रक्रिया हो चुकी थी। उनके पास ‘पास’ नहीं था, जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इसलिए वह बाहर ही इंतजार करती रहीं। वहीं उपप्रधान अशोक मीणा ने बताया कि उन्होंने राहुल गाँधी से सिंचाई को लेकर बात की।
एक ट्विटर यूजर ने इस मामले को लेकर राहुल गाँधी से माफ़ी की माँग की और महिला को हुई तकलीफ के बारे में बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राहुल गाँधी जी इस लाडपुरा उप प्रधान की माँ महिला उर्मिला जी से माफी माँगेंगे जो खुद महिला के घर अल्पाहार ले रहे थे और वो सिक्योरिटी चेक की वजह से बाहर खड़ी परेशान हो रही थी!”
@RahulGandhi @priyankagandhi @digvijaya_28 @ashokgehlot51 @_YogendraYadav @SoniyaGandhiIND
— Sitaram chauhan (@Sitaram55945671) December 8, 2022
क्या राहुल गांधी जी इस लाड़पुरा उप प्रधान की मां महिला उर्मिला जी से माफी मांगेंगे जो खुद महिला के घर अल्पाहार ले रहे थे और वो सिक्योरिटी चेक की वजह से बाहर खड़ी परेशान हो रही थी..!? pic.twitter.com/4DHXjix8R3
राहुल गाँधी भले हीं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं, लेकिन इस रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाता है कि वह लोगों से कितना जुड़े हुए हैं। वह मजे से ब्रेकफास्ट करते रहे और घर की मालकिन अपने ही घर जाने का इंतजार करती रहीं। वहीं बुधवार को ही केबलनगर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान राहुल गाँधी ने संसद में बोलने नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संसद टीवी को ओम बिरला का चेहरा पसंद है। इसीलिए टीवी पर उन्हें ही 24 घंटे दिखाया जाता है।