भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर ने बसपा सुप्रीमो मायावती से पूछा है कि जिन सवर्णों को टिकट दिया गया है उनका बहुजन के उत्थान में क्या योगदान रहा है? इसके अलावा मायावती को घेरते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन विरोधी मनुवादी सवर्णों को टिकट दिया जा रहा है और दूसरी तरफ मिशनरी कार्यकर्ताओं को एजेंट बताया जा रहा है।
बहुजन विरोधी मनुवादी सवर्णों को टिकट दिए जा रहे है और मिशनरी कार्यकर्ताओ को एजेंट बताया जा रहा है मैं बहन @Mayawati जी से जानना चाहता हूँ कि जिन सवर्णों को टिकट मिला है उनका बहुजन मिशन में क्या योगदान है??
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 31, 2019
ट्विटर के माध्यम से चंद्रशेखर ने मायावती को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मायावती को सतीश चंद्र मिश्रा गुमराह कर रहे हैं, उन्होंने एक-एक करके कांशीराम की टीम के सहयोगियों को बाहर करवा दिया है। विरोधों के बावजूद ब्राह्मणवादी और संविधान विरोधी लोगों को टिकट देकर संसद भेजने कोशिश की जा रही है।
मुझे लगता है बहन जी को गुमराह किया जा रहा है सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा उन्होंने हमारे सभी साहेब कांशीराम जी की टीम के साथियो को एक एक करके बसपा से निकलवा दिया है तभी आज इतने बड़े विरोध के बाद भी ब्राह्मणवादी,सविंधान विरोधी लोगों को टिकट देकर संसद में भेजने की तैयारी चल रही है। https://t.co/F6RAeOYoVw
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 31, 2019
चंद्रशेखर ने ट्विटर पर वसीम अकरम त्यागी के उस ट्वीट को भी रीट्वीट किया जिसमें त्यागी ने मायावती पर मनुवादी होने का आरोप लगाया। अपने ट्वीट में त्यागी ने लिखा था कि गुजरात दंगों के बाद गुजरात जाकर मोदी का प्रचार करने वाली बहन जी सहारनपुर में दलितों के अत्याचार के ख़िलाफ़ जेल काटने वाले भीम आर्मी चीफ़ को भाजपा का एजेंट बता रही हैं, इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है? बहन जी मनुवादियो से घिरी रहती हैं इसलिए ख़ुद मनुवादी बन बैठीं हैं।
गुजरात दंगो के बाद गुजरात जाकर मोदी का प्रचार करने वाली ‘बहन’ जी सहारनपुर मे दलितो अत्याचार के खिलाफ जेल काटने वाले @BhimArmyChief को भाजपा का ऐजेंट बता रही हैं। इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है? बहन जी मनुवादियो से घिरी रहती हैं इसलिए खुद मनुवादी बन बैठीं हैं। https://t.co/pyE46KLfdH
— Wasim Akram Tyagi (@akramtyagi) March 31, 2019
मायावती ने चंद्रशेखर द्वारा वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा की साज़िश बताया और ट्वीट किया था कि भाजपा दलित वोट काटने की मंशा से चंद्रशेखर को वाराणसी से चुनाव लड़वा रही है। इसे मायावती ने भाजपा का षडयंत्र करार दिया था और कहा था कि भीम आर्मी का निर्माण भी भाजपा की चाल है जिससे दलित विरोधी मानसिकता की राजनीति की जा सके।
दलितों का वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बीजेपी भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। यह संगठन बीजेपी ने ही षडयंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।
— Mayawati (@Mayawati) March 31, 2019
अपने एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा था कि चंद्रशेखर को बसपा में भेजने के पीछे भाजपा द्वारा जासूसी करने की मंशा थी, जो विफल हो गई है।
बीजेपी ने गुप्तचरी करनेे के लिये पहले चन्द्रशेखर को बी.एस.पी. में भेजने का प्रयास किया लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा। अहंकारी, निरंकुश व घोर जातिवादी व साम्प्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दे : अपील।
— Mayawati (@Mayawati) March 31, 2019