आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजद सुप्रीमो को आज शाम 7 बजे पटना से दिल्ली एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार (6 जुलाई, 2022) को लालू प्रसाद यादव से मिलने पटना के पारस अस्पताल पहुँचे। जहाँ नीतीश कुमार ने डॉक्टरों से भी उनकी स्थिति के बारे में बातचीत की।
आरजेडी प्रमुख लालू यादव का हाल जानने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पारस अस्पताल पहुंचे. pic.twitter.com/sql5wKeiHu
— rajeshkumarojha (@rajeshrepoter) July 6, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी अस्पताल में मौजूद रहीं। लालू यादव से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा, “लालू जी कि स्थिति पहले से बेहतर है। उन्हें दिल्ली ले जाकर इलाज और हर तरह का टेस्ट कराने का फैसला किया गया है। सब कुछ सरकार करेगी कोई दिक्कत नहीं है।” नीतीश कुमार ने उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना भी व्यक्त की है।
CM नीतीश कुमार ने यह भी कहा, “लालू जी को 10-15 दिन बाद किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाना था लेकिन अब फ्रेक्चर हो चुका है। दिल्ली में डॉक्टरों से बात करेंगे जो सिचुएशन होगी उस हिसाब से तय करेंगे।”
वहीं नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “समाचार मिलने के बाद तुरंत लालू जी की जानकारी ली, आज खुद लालू जी से मिलने पहुँचा हूँ। लालू जी की तबीयत पहले से बेहतर हुई है। लालू जी के साथ हमारे पुराने दिनों के संबंध रहे हैं। आज लालू जी को दिल्ली ले जाकर इलाज कराने का फैसला लिया गया है। बेहतर है दिल्ली जाकर सभी चीज की बेहतर जाँच होगी।”
बता दें कि सरकारी खर्च पर इलाज होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, “ये कोई पूछने वाली बात ही नहीं है। इस पर लालू जी का हक बनता है। सारी बातों को लेकर बिहार में नियम बना हुआ है।”
वहीं तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। उन्होंने कहा, “मंगलवार (5 जुलाई) को प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया था। जब से लालू जी एडमिट हुए हैं तब से लगातार मुख्यमंत्री भी जानकारी ले रहे हैं। राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी से भी हमारी बात हुई है। सब यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लालू जी ठीक हो जाएँ।”
गौरतलब है कि बीते रविवार, 3 जुलाई की शाम को लालू प्रसाद यादव राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरने के दौरान गिर गए थे। इससे उनके कमर और कंधे में चोट आई थी। गिराने की वजह से लालू यादव के दाएँ कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताया गया था। इसके बाद 4 जुलाई की सुबह उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया।