दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार (19 जनवरी 2023) को बताया था कि नशे में धुत कार वाले ने उन्हें 15 मीटर तक घसीटा। भगवान ने उन्हें बचा लिया, नहीं तो उनका हाल भी अंजलि जैसा होता। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए स्वाति मालीवाल ने एबीपी न्यूज के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
Video of the incident reported by Delhi Women’s Commission Chairperson #SwatiMaliwal has surfaced.
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) January 20, 2023
Accused was arrested after Swati claimed that her condition could have been similar to that of Anjali.
However, after the video surfaced, the incident itself is being questioned! pic.twitter.com/rMGYWxhuuD
बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने शुक्रवार (20 जनवरी 2023) को अपने ट्विटर हैंडल पर सिलसिलेवार कई वीडियो शेयर कर स्वाति मालीवाल, आम आदमी पार्टी और एबीपी न्यूज चैनल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, “एबीपी न्यूज और स्वाति मालीवाल ने साथ मिल कर एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसका मकसद सिर्फ दिल्ली पुलिस को बदनाम करना था। क्यों कोई निजी चैनल एक राजनीतिक पार्टी के साथ मिलकर एक संवैधानिक पद पर बैठी महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ दिल्ली पुलिस के खिलाफ ऐसा षड्यंत्र करेगी?”
@AamAadmiParty ओर @abplive के साथ मिल कर एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसका मक़सद सिर्फ़ दिल्ली पुलिस को बदनाम करना था! क्यों कोई निजी चैनल एक राजनीतिक पार्टी के साथ मिल कर एक संवैधानिक पद -महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ ऐसा षड्यंत् करेगा? pic.twitter.com/B2bUy5UwnZ
— Shazia Ilmi (@shaziailmi) January 20, 2023
वीडियो में उन्होंने कहा है, “जिस तरह से आम आदमी पार्टी और एबीपी न्यूज ने स्वाति मालीवाल की मदद से एक स्टिंग ऑपरेशन किया, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका मकसद केवल दिल्ली पुलिस को बदनाम करना है। लेकिन दिल्ली पुलिस की सर्तकता के चलते उनका ये षड्यंत्र पूरी तरह से विफल हो गया है। अब सोचने वाली बात यह है कि क्यों कोई चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए या कोई पार्टी अपनी राजनीति चमकाने के लिए महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे को इस्तेमाल करेगी। नैतिकता के तकाजे पर बहुत ही गंभीर सवाल खड़े होते हैं।”
@AamAadmiParty और @abplive ने दिल्ली और दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए एक साज़िश के तहत स्टिंग किया जिस पर नैतिकता के तक़ाज़े पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं! क्या महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर ओछी सियासत जायज़ है? @BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/vEsNanfnx7
— Shazia Ilmi (@shaziailmi) January 20, 2023
शाजिया इल्मी के अलावा दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी स्वाति मालीवाल की मंशा पर सवाल उठाया और पूछा कि आखिरकार महिला आयोग की अध्यक्ष 14 घंटे तक चुप क्यों रहीं? घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस का मनोबल गिराने के लिए इस मुद्दे को तूल दिया गया। दिल्ली के विपक्षी दल भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि वायरल वीडियो से पता चलता है कि मालीवाल ने कार से चाबी निकालने की कोशिश की थी।
हरीश खुराना ने टाइम्स नाउ न्यूज चैनल को बताया, “सब लोग सोशल मीडिया पर देख रहे हैं कि किस तरह से झूठा प्रपंच रचते हुए आप खुद रात के 2 से 2.30 बजे के बीच लोगों की कार की चाबियाँ निकाल रही हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूँ कि आप जिस तरह से दिल्ली, दिल्ली वालों और दिल्ली पुलिस का मोरल डाउन कर रही हैं, वह निंदनीय है। आप 14 घंटे तक चुप क्यों रहीं?”
The video was staged to defame Delhi Police & is an attempt to lower their morale. Why was Swati Maliwal silent for 48 hours?- BJP’s Harish Khurana asks.@prathibhatweets | #SwatiMaliwal #BJP pic.twitter.com/G0ap4UIe3A
— TIMES NOW (@TimesNow) January 20, 2023
बीजेपी दिल्ली ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कल रात आम आदमी पार्टी और एबीपी न्यूज चैनल ने दिल्ली का मनोबल गिराने और पुलिस को बदनाम करने के लिए स्वाति मालीवाल के साथ मिलकर एक कथित स्टिंग ऑपरेशन किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने समय पर इस तरह त्वरित कार्रवाई की, जिससे इनके सारे मंसूबे ‘फेल’ हो गए।” पार्टी ने कहा है , “दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आम आदमी पार्टी, एबीपी न्यूज चैनल और स्वाति मालीवाल के गंदे षड्यंत्र और झूठे ऑपरेशन का पर्दाफाश हुआ और दोनों को मुँह की खानी पड़ी। आखिर दिल्ली पर इतना अविश्वास क्यों?”
कल रात @AamAadmiParty और @abplive ने दिल्ली का मनोबल गिराने और पुलिस को बदनाम करने के लिए @SwatiJaiHind के साथ मिल कर एक कथित स्टिंग ऑपरेशन किया लेकिन दिल्ली पुलिस ने समय पर इस तरह त्वरित कार्रवाई की जिससे कि इनके सारे मंसूबे ‘फेल’ हो गए। (1/2)
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 19, 2023
दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से @AamAadmiParty, @ABPNews और @SwatiJaiHind के गंदे षड्यंत्र और झूठे ऑपरेशन का पर्दाफ़ाश हुआ और दोनों को मुंह की खानी पड़ी। आखिर दिल्ली पर इतना अविश्वास क्यों? (2/2)
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 19, 2023
इसके अलावा कई नेटिजन्स ने भी स्वाति मालीवाल की वीडियो पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जब कार रुकी, तो स्वाति मालीवाल उनसे बात करने के लिए आगे बढ़ीं। जब कार फिर से वापस आई, तो वह बात करने के लिए खुद ड्राइवर की तरफ गई। ड्राइवर ने कथित तौर पर गाड़ी का शीशा इसलिए बंद कर लिया था, क्योंकि स्वाति मालीवाल ने कार के अंदर अपना हाथ डाला था। इसके बाद कार आगे चली गई। हालाँकि, यह वीडियो उस वक्त रुक जाता है। इसमें स्वाति मालीवाल को कार से घसीटते हुए नहीं दिखाया गया है।
Kejriwal spends Millions on News Channels – gets ’em to live telecast his drama – Now #SwatiMaliwal allegedly has crossed all limit – doing such stings with ABP News pic.twitter.com/FdYkCGSE1s
— Mihir Jha (@MihirkJha) January 20, 2023
एबीपी न्यूज ने इस घटना पर अपनी रिपोर्ट में इस वीडियो को भी चलाया। चैनल रात में स्वाति मालीवाल के साथ था। चैनल ने कहा कि यह घटना एबीपी न्यूज के कैमरों में कैद हो गई थी। चैनल ने डीसीडब्ल्यू प्रमुख की रात की अन्य फुटेज भी दिखाई है।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल किया है कि स्वाति मालीवाल को बीच सड़क पर ड्राइवर की तरफ जाने की क्या जरूरत थी और फिर उसने कार के अंदर हाथ क्यों डाला। ध्यान देने योग्य है कि हाईवे पर दूर से शूट किए गए वीडियो में स्वाति की आवाज असामान्य रूप से स्पष्ट और काफी तेज सुनाई दे रही है। शायद उन्होंने लैपेल माइक पहन रखा था, क्योंकि रात में एबीपी न्यूज की टीम उनके साथ थी।
वहीं, स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि ड्राइवर उन्हें कार में बैठने के लिए मजबूर कर रहा था। वीडियो में ड्राइवर की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। अजीब बात यह है कि जब ड्राइवर उन्हें छोड़ने के लिए कहता है, तो वह उससे बार बार पूछती रहती है कि वह उसे कहाँ छोड़ेगा। वह एक बार फिर ड्राइवर की तरफ बढ़ती है और वही सवाल पूछती है।
दूसरी ओर स्वाति मालीवाल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद पुलिस को फोन किया, जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ का सदस्य होने को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जो लोग उनसे ड्राइवर की साइड जाने और कार के अंदर हाथ डालने के लिए सवाल कर रहे हैं, वह पीड़िता को शर्मसार करने वाला है।
हमेशा की तरह घटिया सोच के Trolls ने Victim Shaming शुरू करी है। नशे में धुत आदमी महिला को छेड़ता है, रोके जाने पर गाड़ी के साथ घसीटता है लेकिन ट्रोल्स को वो भगवान लगता है! यही हर पीड़िता को झेलना पड़ता है! सबके घर में बेटी है, वो दिल्ली में अकेले सड़क पे होने का सच जानती है! pic.twitter.com/9dlndz02GR
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 20, 2023
बता दें कि आरोपित की पहचान संगम विहार निवासी हरीश चंद्र के रूप में हुई है, जिसे पुलिस में शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि 47 वर्षीय आरोपित नशे की हालत में था, जब उसने डीसीडब्ल्यू प्रमुख के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 354, और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा आरोपित घटना में शामिल कार को भी जब्त कर लिया गया है।
DCP चंदन सिंह ने बताया कि हौज़ खास थाने से एक कॉल आया था कि एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल है।