पश्चिम बंगाल में बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने उनपर हमला किया। उनका कहना है कि हमला करने के लिए टीएमसी ने बाहर से गुंडों को बुलवाया था। इस हमले में उन्हें चोट आई है।
West Bengal: Arjun Singh, BJP candidate from Barrackpore alleges that he was attacked by TMC workers, says,”I was attacked by TMC goons who have been brought from outside. Those people were scaring away our voters. I am injured.” pic.twitter.com/lWXY3mbbZZ
— ANI (@ANI) May 6, 2019
खबरों के अनुसार टीएमसी के गुंडे मतदाताओं को डरा धमका रहे थे और उन्हें वोट डालने से रोक रहे थे, तभी एक महिला अर्जुन सिंह के पास अपनी शिकायत लेकर पहुँची कि उनका बेटा जो कि पोलिंग एजेंट था, वह मिल नहीं रहा है। महिला की शिकायत पर अर्जुन सिंह ने तुरंत पोलिंग एजेंट का पता लगवाने में मदद की और उन्हें ढूँढकर बूथ के भीतर बैठाया। इस घटना के तुरंट बाद टीएमसी के कथित गुंडों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी जिसमें अर्जुन सिंह को खासी चोटे आईं।
ऐसा पहली बार नहीं है कि टीएमसी के गुंडों ने खुलेआम अपनी गुंडागर्दी दिखाई हो, इससे पहले भी उनके हिंसा में शामिल होने की खबरें आती रही हैं। पिछले चरण के मतदान में टीएमसी के उत्पात के कारण ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने का फैसला कर लिया था। उनकी जिद थी कि यदि पोलिंग बूथ पर सीआरपीएफ को तैनात नहीं किया गया तो वह मतदान करने नहीं जाएँगे।
इसके अलावा पिछले महीने टीएमसी के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता की बुरी तरह पिटाई करके उन्हें लहूलुहान कर दिया। ट्विटर पर अंकुर सिंह ने लहूलुहान भाजपा कार्यकर्ता का फोटो शेयर कर दावा किया था कि तृणमूल के गुंडों ने उन्हें बुरी तरह पीटा है। पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता के बेटे ने भी अपने पिता का फोटो शेयर कर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। प्रतीक ने ट्विटर के माध्यम से पूरे देश का सहयोग माँगा था और कहा था कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो उनके पूरे परिवार को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।
@narendramodi MY FATHER WAS BRUTALLY BEATEN BY TMC GOONS IN ASANSOL RAILPAR
— SIR PRATIK (@cff9c78f6e7c4c6) April 29, 2019
Sir kindly please pay attention towards US otherwise our whole FAMILY WILL SUFFER FROM THIS …..
BJP FOR INDIA pic.twitter.com/1AwFNADOHE