Saturday, July 27, 2024
HomeराजनीतिTMC कार्यकर्ता ने किया BJP उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर हमला: #VotingRound5

TMC कार्यकर्ता ने किया BJP उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर हमला: #VotingRound5

एक महिला की शिकायत पर अर्जुन सिंह ने तुरंत पोलिंग एजेंट का पता लगवाने में मदद की और उन्हें ढूँढकर बूथ के भीतर बैठाया। इस घटना के तुरंट बाद टीएमसी के कथित गुंडों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी जिसमें अर्जुन सिंह को खासी चोटे आईं।

पश्चिम बंगाल में बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने उनपर हमला किया। उनका कहना है कि हमला करने के लिए टीएमसी ने बाहर से गुंडों को बुलवाया था। इस हमले में उन्हें चोट आई है।

खबरों के अनुसार टीएमसी के गुंडे मतदाताओं को डरा धमका रहे थे और उन्हें वोट डालने से रोक रहे थे, तभी एक महिला अर्जुन सिंह के पास अपनी शिकायत लेकर पहुँची कि उनका बेटा जो कि पोलिंग एजेंट था, वह मिल नहीं रहा है। महिला की शिकायत पर अर्जुन सिंह ने तुरंत पोलिंग एजेंट का पता लगवाने में मदद की और उन्हें ढूँढकर बूथ के भीतर बैठाया। इस घटना के तुरंट बाद टीएमसी के कथित गुंडों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी जिसमें अर्जुन सिंह को खासी चोटे आईं।

ऐसा पहली बार नहीं है कि टीएमसी के गुंडों ने खुलेआम अपनी गुंडागर्दी दिखाई हो, इससे पहले भी उनके हिंसा में शामिल होने की खबरें आती रही हैं। पिछले चरण के मतदान में टीएमसी के उत्पात के कारण ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने का फैसला कर लिया था। उनकी जिद थी कि यदि पोलिंग बूथ पर सीआरपीएफ को तैनात नहीं किया गया तो वह मतदान करने नहीं जाएँगे।

इसके अलावा पिछले महीने टीएमसी के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता की बुरी तरह पिटाई करके उन्हें लहूलुहान कर दिया। ट्विटर पर अंकुर सिंह ने लहूलुहान भाजपा कार्यकर्ता का फोटो शेयर कर दावा किया था कि तृणमूल के गुंडों ने उन्हें बुरी तरह पीटा है। पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता के बेटे ने भी अपने पिता का फोटो शेयर कर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। प्रतीक ने ट्विटर के माध्यम से पूरे देश का सहयोग माँगा था और कहा था कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो उनके पूरे परिवार को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

न रहेगी अग्निपथ न मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण: अखिलेश यादव का इरादा साफ, ऐलान कर बोले- सत्ता में आते ही ये योजना 24 घंटे...

अखिलेश यादव का यह निर्णय ठीक एक दिन बाद आया है जब सीएम योगी ने अग्रिवीरों के लिए पुलिस व अन्य नौकरियों में आरक्षण देने की बात कही थी।

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -