पश्चिम बंगाल में ‘जय श्री राम’ कहने को लेकर पर भाजपा और तृणमूल कॉन्ग्रेस की रार बढ़ती ही जा रही है। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जय श्री राम बोलने पर आपत्ति जता चुकी हैं, लाठीचार्ज करवा चुकी हैं और साथ ही 10 लोगों को गिरफ्तार भी करवा चुकी हैं। अब लोकसभा चुनाव में भाजपा, ममता बनर्जी को ‘जय श्री राम’ लिखे हुए दस लाख पोस्टकार्ड भेज कर उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करने वाली है।
Arjun Singh,BJP: CM Mamata Banerjee arrested 10 people for chanting ‘Jai Sri Ram’, so now BJP will send 10 Lakh postcards with ‘Jai Sri Ram’ written on them, to her, let her arrest 10 lakh people. It seems she has lost her mental balance pic.twitter.com/RrlIX4EbYh
— ANI (@ANI) June 2, 2019
पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि जय श्री राम लिखकर सभी पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री निवास पर भेजे जाएँगे। तृणमूल कॉन्ग्रेस में विधायक रहे और आम चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए अर्जुन सिंह ने टीएमसी नेताओं के बैठक स्थल के बाहर कथित रूप से जय श्रीराम के नारे लगाते बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए ये बात कही। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी के नेता व्यर्थ की बातें कर रहे हैं। लोगों ने तृणमूल कॉन्ग्रेस को खारिज किया है और यह उनकी प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने जय श्री राम बोलने के लिए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और अब 10 लाख लोगों को गिरफ्तार करेगी। ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कचरापाड़ा में उन कार्यालयों को फिर से वापस लेने की रणनीति बनाने के लिए बैठक कर रहे थे, जिन पर कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर रखा है। गौरतलब है कि, हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में भाजपा कुल 42 सीटों में से 18 सीटें जीतकर बंगाल में एक राजनीतिक ताकत के तौर पर उभरी है। इस जीत के बाद तृणमूल कॉन्ग्रेस के काफी नेता और पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं।