पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कॉन्ग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा मुंबई में बुधवार (1 दिसंबर) को एक प्रेस वार्ता के दौरान कुर्सी पर बैठे-बैठे राष्ट्रगान शुरू करने पर विवाद हो गया है। इस मामले में मुंबई भाजपा के नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले महाराष्ट्र के भाजपा नेता मोहित कम्बोज भारतीय ने राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस से ममता बनर्जी और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की थी। इसी के साथ ‘…द्राविड़ उत्कल बंग’ तक बोलने के बाद वो ‘जय बिहार, जय महाराष्ट्र, जय भारत’ बोलकर चुप हो गईं थी।
A leader of Mumbai BJP filed police complaint against West Bengal CM Mamata Banerjee for "showing utter disrespect to national anthem" by allegedly singing it while in sitting position & then "abruptly stopping after 4 or 5 verses", during her visit to the city on Wednesday pic.twitter.com/5KqbJ8lC55
— ANI (@ANI) December 2, 2021
Maharashtra Police Should Register A #FIR Against #MamtaBanerjee And Other Including Organisers Of Today’s Event For Insulting Our #NationalAnthem In A program In #Mumbai !
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 1, 2021
I Will Be Filling A Written Complain To Mumbai Police Tomorrow Morning !
ममता बनर्जी का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस क्लिप को शेयर करते हुए मोहित ने इसे देशद्रोहियों की महफ़िल करार दिया। उन्होंने लिखा, “जब देशद्रोही लोगों की महफिल हो तो राष्ट्रगान का सम्मान कैसे होगा।” मोहित ने ममता बनर्जी पर तंज करते हुए लिखा है कि इनको प्राइम मिनिस्टर बनाना है।
जब देशदोही लोगों की महफ़िल हों , तो राष्ट्र गान का समान कैसे होगा .
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 1, 2021
इसी के साथ महाराष्ट्र भाजपा नेता प्रतीक कारपे ने भी ममता बनर्जी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने लिखा, “क्या यह राष्ट्रगान का अपमान नहीं है? वहाँ मौजूद कथित बुद्धिजीवी तब क्या कर रहे थे, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठ कर राष्ट्रगान शुरू किया। इतना ही नहीं, उन्होंने राष्ट्रगान को बीच में ही बंद कर दिया।”
Isn’t this demeaning National Anthem ?
— Pratik Karpe (@CAPratikKarpe) December 1, 2021
What were the so called intellectuals present doing
When CM @MamataOfficial started National Anthem in a sitting position
Not only that Then she went ahead and abruptly stopped it in between #MamataBanerjee pic.twitter.com/icyU3kv5bn
भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी का वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “हमारा राष्ट्रगान हमारी राष्ट्रीय पहचान की सबसे शक्तिशाली अभिव्यक्तियों में से एक है। यहाँ बंगाल के सीएम द्वारा गाए गए राष्ट्रगान का एक विकृत रूप है। क्या भारत का विपक्ष इतना गर्व और देशभक्ति से रहित हो गया है?।”
Our national anthem is one of the most powerful manifestation of our national identity. The least people holding public office can do is not demean it.
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 1, 2021
Here is a mutilated version of our national anthem sung by Bengal CM. Is India’s opposition so bereft of pride and patriotism? pic.twitter.com/wrwCAHJjkG
फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक ममता बनर्जी या उनकी पार्टी से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ममता बनर्जी ‘दिल्ली पर नजर’ होने के चलते इस समय महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वहाँ उन्होंने शिवसेना और राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। इस दौरान ‘एक मजबूत राजनैतिक विकल्प’ पर चर्चा हुई। उन्होंने शरद पवार को सबसे वरिष्ठ नेता बताया। साथ ही कॉन्ग्रेस से दूरी बना कर रखी।