देश की राजधानी दिल्ली स्थित मोहम्मदपुर गाँव का नाम बदलकर माधवपुरम कर दिया गया है। इस मामले में दिल्ली भाजपा ने बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को कहा कि उसने गाँव का नाम बदल दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मदपुर गाँव का नाम बदलकर माधवपुरम करने की सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। इसको लेकर आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा, “अब से यह गाँव माधवपुरम के नाम से जाना जाएगा। आजादी के 75 साल बाद भी गुलामी का कोई भी प्रतीक हमारा हिस्सा हो ये कोई भी दिल्लीवासी नहीं चाहेगा।”
माधवपुरम गांव के नामकरण का प्रस्ताव निगम में पास होने के बाद आज गांव के नामकरण की प्रक्रिया को पूरा किया।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) April 27, 2022
अब से यह गांव मोहम्मदपुर की जगह “माधवपुरम” नाम से जाना जाएगा।
आजादी के 75 वर्ष बाद भी गुलामी का कोई प्रतीक, चिन्ह हमारा हिस्सा हो, ये कोई भी दिल्लीवासी नही चाहता। pic.twitter.com/0GdfL2YD9M
गौरतलब है कि साउथ दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस के पास स्थित इस गाँव के नामकरण की प्रक्रिया बहुत समय पहले से ही दिल्ली नगर निगम शुरू कर चुका था। बीजेपी के स्थानीय पार्षद भगत सिंह टोकस के मुताबिक, इस गाँव में हिंदुओं की आबादी सर्वाधिक है। इसलिए इसका नाम बदला जाना चाहिए।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, “गाँव का नाम बदलने के लिए यहाँ के पार्षद भगत सिंह टोकस ने एनएमडीसी के हाउस में प्रस्ताव पेश किया था, जिसे महापौर की सहमति से पास कर दिया गया। दिल्ली सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर दिल्ली के माहौल को खराब कर रही है।”
Live: मोहम्मदपुर गांव का नामकरण समारोह।https://t.co/tBgJcR8Md7
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) April 27, 2022
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि अभी 40 ऐसे गाँवों का नामकरण किया जाना है, जिनका मुगल काल के समय नाम बदला गया था। इन सभी गाँवों के नामों को स्वतंत्रता सेनानियों, देश और समाज के लिए काम करने वालों के नाम पर रखा जाएगा। माधवपुरम गाँव से इसकी शुरुआत हो चुकी है। आदेश गाँधी ने कहा कि निगम ने अपनी तरफ से सारी दस्तावेजी कार्रवाई पूरी कर ली है और अब गेंद दिल्ली सरकार के पाले में है।
उल्लेखनीय है कि अब जब भी आप माधवपुरम गाँव में जाएँगे तो प्रवेश द्वार पर ही इसके नाम का बोर्ड दिखाई देगा।