भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल भाजपा के विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय की मौत पर संवेदना जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा अध्यक्ष ने इसे जघन्य और संदिग्ध हत्या बताया है और साथ ही यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं से साबित होता है कि पश्चिम बंगाल में पूरी तरह ‘गुंडा राज’ है। ममता बनर्जी की सरकार में पूरे राज्य की क़ानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है।
सुदर्शनपुर के रायगंज में हेमताबाद के भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय का मृत शरीर एक फंदे से झूलता हुआ पाया गया। उनके दोनों हाथ बंधे हुए थे। नड्डा ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा:
“पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय की जघन्य, संदिग्ध हत्या हैरान और निराश कर देने वाली है। इस घटना से पता चलता है कि ममता बनर्जी के राज में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। जनता ऐसी सरकार के तौर तरीकों को कभी नहीं भूलती है। हम इस घटना की पुरजोर निंदा करते हैं।”
The suspected heinous killing of Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad in West Bengal, is extremely shocking and deplorable. This speaks of the Gunda Raj & failure of law and order in the Mamta govt. People will not forgive such a govt in the future. We strongly condemn this.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 13, 2020
इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस मामले से जुड़ी कुछ और जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा की। ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक़ देबेन्द्र नाथ रॉय की शर्ट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें हत्या के लिए दो ज़िम्मेदार लोगों का नाम सामने आया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय की मौत संबंधी जाँच के लिए सारे ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं, मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुँच चुके हैं और ट्रैकर डॉग भी छोड़े जा चुके हैं। अभी पोस्टमॉर्टम होना है, लोगों से यह अपील है कि वह किसी नतीजे पर न जाकर जांच पूरी होने का इंतज़ार करें।
Today morning the dead body of MLA Hemtabad, Debendra Nath Roy was detected hanging from the verandah ceiling of a mobile shop at Balia, Deben More, Raigunj, Uttar Dinajpur…(1/3)
— West Bengal Police (@WBPolice) July 13, 2020
भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय रविवार (जुलाई 12, 2020) को ही अपने पैतृक गाँव बिंडोल पहुँचे थे। परिजनों का कहना है कि रविवार रात 1 बजे कुछ युवक उन्हें बुलाने आए थे। इसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सोमवार की सुबह 7 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें फंदे से झूलता हुआ पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया है कि विधायक का मृत शरीर बंद चाय की एक दुकान के सामने झूलता हुआ मिला। फ़िलहाल पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। भाजपा विधायक के परिजनों का कहना है कि देबेन्द्र नाथ रॉय की हत्या हुई है। उनका कहना है कि एक साजिश के तहत उन्हें लटका दिया गया। रायगंज के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री देबाश्री चौधरी ने उनकी मौत की जाँच की माँग की है।
2016 के विधानसभा चुनाव में देबेन्द्र नाथ रॉय सीपीएम के टिकट पर चुनाव जीते थे। उन्होंने नार्थ दिनाजपुर के हेमताबाद से जीत दर्ज की थी। वो ग्राम पंचायत चुनाव में भी सीपीएम के लिए हैट्रिक जीत दर्ज कर चुके थे। उन्होंने कोआपरेटिव सोसाइटी की मदद से गाँव में कई लोगों की वित्तीय रूप से मदद की थी। उन्होंने 2019 में दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली थी।
Mamata Banerjee’s government has deteriorated law and order, spread across the state ‘ Punk Raj ‘ – JP Nadda