पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले प्रदेश में सियासी पारा काफी गर्म है। राजनीतिक दलों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी क्रम में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कॉन्ग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि 2021 के बाद अलीपुर केंद्रीय जेल (Alipore Central Jail) टीएमसी कार्यकर्ताओं का कार्यालय होगा। टीएमसी के सभी नेता वहीं रहेंगे।
After 2021, the blue and white Alipore Central Jail will be Trinamool Congress’ party office. All (TMC members) will stay there: Union Minister Babul Supriyo in Purba Medinipur, earlier today. pic.twitter.com/TBSoYjwGFv
— ANI (@ANI) January 2, 2021
शनिवार (2 जनवरी 2021) को पुरबा मेदनीपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ने बंगाल सरकार की जम कर आलोचना की। उन्होंने टीएमसी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं से परिवार की तरह साथ काम करने का निवेदन किया। आने वाले समय में प्रदेश के सत्ताधारी के सामने पैदा होने वाली चुनौतियों के लिए आगाह भी किया।
बाबुल सुप्रियो ने भाषण के दौरान कहा, “तृणमूल कॉन्ग्रेस एक बुरी कंपनी है। एक तूफ़ान आ रहा है, जो टीएमसी को पूरी तरह तबाह कर देगा। टीएमसी का साथ छोड़ कर हमारे साथ आए तमाम नेताओं से मेरा अनुरोध है कि वह एक परिवार की तरह मिल कर मेहनत करें। सिर्फ उससे ही हमारी पार्टी को प्रदेश में मजबूती मिल सकती है।”
इसके बाद ममता बनर्जी की प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “दीदी ने इकलौता अच्छा काम यही किया है, जो अलीपुर केंद्रीय जेल को नीले और सफ़ेद रंग से पुतवा दिया है क्योंकि कुछ समय बाद उनके सभी कार्यकर्ताओं को वहीं रहना है। 2021 के बाद वह तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं का कार्यालय बन जाएगा।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनवरी के अंतिम हफ्ते में (29-30 जनवरी) पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। यह दौरा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए तय किया गया है। 9 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बीरभूम जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश के भीतर संगठन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात करेंगे और रोड शो में भी शामिल होंगे।