Thursday, March 20, 2025
Homeराजनीति'जिस अलीपुर जेल को नीले-सफेद रंग से पुतवाया, वही TMC नेताओं का होगा ऑफिस'

‘जिस अलीपुर जेल को नीले-सफेद रंग से पुतवाया, वही TMC नेताओं का होगा ऑफिस’

“दीदी ने इकलौता अच्छा काम यही किया है, जो अलीपुर केंद्रीय जेल को नीले और सफ़ेद रंग से पुतवा दिया है क्योंकि कुछ समय बाद उनके सभी कार्यकर्ताओं को वहीं रहना है। 2021 के बाद वह तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं का कार्यालय बन जाएगा।”

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले प्रदेश में सियासी पारा काफी गर्म है। राजनीतिक दलों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी क्रम में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कॉन्ग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि 2021 के बाद अलीपुर केंद्रीय जेल (Alipore Central Jail) टीएमसी कार्यकर्ताओं का कार्यालय होगा। टीएमसी के सभी नेता वहीं रहेंगे। 

शनिवार (2 जनवरी 2021) को पुरबा मेदनीपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ने बंगाल सरकार की जम कर आलोचना की। उन्होंने टीएमसी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं से परिवार की तरह साथ काम करने का निवेदन किया। आने वाले समय में प्रदेश के सत्ताधारी के सामने पैदा होने वाली चुनौतियों के लिए आगाह भी किया। 

बाबुल सुप्रियो ने भाषण के दौरान कहा, “तृणमूल कॉन्ग्रेस एक बुरी कंपनी है। एक तूफ़ान आ रहा है, जो टीएमसी को पूरी तरह तबाह कर देगा। टीएमसी का साथ छोड़ कर हमारे साथ आए तमाम नेताओं से मेरा अनुरोध है कि वह एक परिवार की तरह मिल कर मेहनत करें। सिर्फ उससे ही हमारी पार्टी को प्रदेश में मजबूती मिल सकती है।” 

इसके बाद ममता बनर्जी की प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “दीदी ने इकलौता अच्छा काम यही किया है, जो अलीपुर केंद्रीय जेल को नीले और सफ़ेद रंग से पुतवा दिया है क्योंकि कुछ समय बाद उनके सभी कार्यकर्ताओं को वहीं रहना है। 2021 के बाद वह तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं का कार्यालय बन जाएगा।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनवरी के अंतिम हफ्ते में (29-30 जनवरी) पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। यह दौरा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए तय किया गया है। 9 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बीरभूम जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश के भीतर संगठन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात करेंगे और रोड शो में भी शामिल होंगे।           

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कौन है जामिया से पढ़ने वाला बद्र खान, आतंकी संगठन हमास से क्या हैं रिश्ते, अमेरिका ने क्यों रद्द किया वीजा: जानिए सब कुछ

बद्र खान सूरी 2020 तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली में पढ़ता था। इसके बाद वह अमेरिका चला गया। उसने एक अमेरिकी नागरिक से निकाह किया है।

शंभू बॉर्डर से भगाए गए ‘आंदोलनकारी किसान’, पुलिस ने टेंट पर चलाया बुलडोजर : दल्लेवाल-पंढेर हिरासत में, 400 दिन बाद खुलेगी हरियाणा-पंजाब की सड़क

पंजाब पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल को भी हिरासत में लिया है। यह दोनों नेता ही इस धरने की अगुवाई कर रहे थे।
- विज्ञापन -