लोकसभा अध्यक्ष के लिए नाम पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे। ओम बिड़ला अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें संगठन की जिम्मेदारी भी दी गई थी। ओम बिड़ला कोटा से लगातार 2 बार (साल 2014 और 2019 में) सांसद का चुनाव जीते हैं। बिड़ला तीन बार विधायक भी रहे हैं।
Sources: Om Birla, Bharatiya Janata Party (BJP) MP from Kota likely to be the NDA candidate for the post of Lok Sabha Speaker. pic.twitter.com/45Xg7Mrnoc
— ANI (@ANI) June 18, 2019
ओम बिड़ला इस पद के लिए आज (जून 18, 2019) अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जिसके बाद बुधवार (जून 19, 2019) को सदन में इस पर मतदान होगा। लोकसभा में एनडीए की संख्या बल से साफ है कि उनकी चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और ऐसे में ओम बिड़ला का स्पीकर बनना तय माना जा रहा है। लोकसभा स्पीकर के पद के लिए ओम बिड़ला को चुनने के लिए उनकी पत्नी अमिता बिड़ला ने कैबिनेट का आभार जताया और कहा कि ये उनके लिए बहुत ही गर्व और खुशी का क्षण है।
Amita Birla, wife of BJP MP Om Birla, who reportedly is the NDA candidate for the post of Lok Sabha Speaker: It is a very proud and a happy moment for us. We are very thankful to the cabinet for choosing him. (In pic 2&3 : BJP MP Om Birla) pic.twitter.com/lPYB2jQEQn
— ANI (@ANI) June 18, 2019
17वीं लोकसभा के पहले सत्र में मंगलवार (जून 18, 2019) को दूसरे दिन भी नए सांसदों का शपथ ग्रहण जारी रहेगा। आज जिन राज्यों के सांसदों को शपथ दिलाई जानी है, उनमें यूपी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से चुनकर आए सांसद शामिल हैं। सदन में सांसदों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर के तौर पर टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। वह नव नियुक्त सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। सत्र के पहले दिन कुल 313 सांसदों ने शपथ ली। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जैसे दिग्गज शामिल रहे।