कंगना रनौत के एक बयान पर कॉन्ग्रेस हंगामा मचा रही है। दरअसल, “मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड लेकर आएँ..” मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के इस बयान पर हिमाचल प्रदेश में बवाल मच गया है। अब कॉन्ग्रेस उनके बयान पर सवाल उठाते हुए कह रही है कि किसी चुने हुए प्रतिनिधि का अपने क्षेत्र की जनता के साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है।
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने दफ्तर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ”हमारा यही लक्ष्य है कि जनता आकर हमसे जुड़े, न कि सिर्फ काम करवाने के उद्देश्य से आए। जो जनसेवा की इच्छा रखते हैं, राजनीति में उत्सुकता रखते हैं, वे यहाँ आकर जुड़ें। मैं आते-जाते अक्सर आपको मिलूँगी। कोई भी चर्चा करनी हो तो आप बेझिझक यहाँ आएँ।” कंगना का कहना है कि स्थानीय लोग अगर अपनी समस्याएँ लिखकर और आधार कार्ड की कॉपी के साथ आएँगे, तो काम आसानी से हो जाएगा, क्योंकि उनसे मिलने पर्यटक भी आते हैं। ऐसे में पर्यटक और स्थानीय लोगों में अंतर हो पाएगी।
कंगना रनौत ने मंडी के अपने दफ्तर का पता बताते हुए कहा कि, ”हिमाचल में बहुत ज्यादा पर्यटक आते हैं, इसलिए आपका मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड होना जरूरी है और साथ में जो संसदीय क्षेत्र से जुड़ा आपका काम है, वह भी चिट्ठी पर लिखा हुआ होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि, ”टूरिस्ट इतने ज्यादा आते हैं कि आम लोगों को असुविधा हो जाती है।” कंगना ने आगे कहा, ”आप मिलकर चर्चा करते हैं तो अच्छा होता है। व्यक्तिगत रूप से आकर मिलें। आपको लगता है कि कोई विषय संसद में उठना चाहिए, तो मैं आपकी आवाज हूँ।”
Yesterday Con-IT Cell was running fake news about Kangana asking people to show their Aadhar if they want any help – The complete PC here explains the reason! She's on the right track, hope Mandi will see a new dawn. @KanganaTeam pic.twitter.com/2BJEVLSzQS
— Mihir Jha (@MihirkJha) July 12, 2024
इसके साथ ही कंगना ने कहा कि अगर आप मुझसे व्यक्तिगत तौर पर मिलना चाहते हैं और आप अपर हिमाचल से हैं तो आप कुल्लू-मनाली वाले मेरे घर पर आएँ। अगर आप मंडी सदर आना चाहते हैं तो इस कार्यालय में आएँ। लोवर हिमाचल के लोग से कंगना का कहना है कि उनके सकाघाट के घर पर बने कार्यालय में आकर मिलें।
कंगना का कहना है कि जब आप मिलकर अपना कोई काम बताते हैं, उस पर चर्चा करते हैं तो हमारे लिए भी अच्छा हो जाता है। मेल या फाइल में काम आता है तो वह भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, इसलिए कोशिश करें कि यहां आएं और मिलकर अपना काम बताएँ। काम आप कोई भी लेकर आएँ, हम आपको अच्छे से गाइड करेंगे। उन्होंने कहा, अगर आपको लगता है कि आपका कोई मुद्दा पार्लियामेंट में उठना चाहिए तो मैं आपकी वो आवाज हूँ।
कॉन्ग्रेस नेता और मंडी लोकसभा चुनाव में कंगना से हारने वाले विक्रमादित्य सिंह का कहना है, “अगर लोग मुझसे मिलना चाहते हैं तो उन्हें आधार कार्ड लाने की कोई जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा, हम जनता के प्रतिनिधि हैं। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम राज्य के हर वर्ग के लोगों के मुलाकात करें। फिर चाहे वह छोटे कार्य के लिए आए हों या बड़े कार्य लेकर। हालाँकि विक्रमादित्य समेत कॉन्ग्रेसी नेता कंगना के बयान को कुछ इस तरह से पेश कर रहे हैं, कि कंगना आम लोगों से नहीं मिलती, जबकि कंगना ने साफ तौर पर कहा है कि वो मंडी के लोगों के काम के लिए हर समय उपलब्ध हैं।