सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जॉंच की मॉंग तेज होती जा रही है। अब इसमें बीजेपी सांसद और अभिनेत्री रूपा गांगुली का नाम भी जुड़ गया है। सुशांत 14 जून को मुंबई के अपने आवास में मृत मिले थे।
रूपा गांगुली सोशल घटना के जरिए इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस की जाँच पर संदेह जताया। सीबीआई जाँच की माँग करते हुए पुछा कि सुशांत सिंह की मौत के बाद भी उनके सोशल मीडिया एकाउंट लगातार एक्टिव कैसे हैं।
I am quite shocked at what I have just heard and then seen myself
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) June 25, 2020
Is anyone operating Sushant’s phone?
How is his Instagram account unfollowing people “he” followed?
CBI ‘s presence isn’t required ?#cbiforsushant #roopaganguly @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/Autr6urJ5u
उन्होंने कहा, “क्या ऐड हो रहा, क्या डिलीट हो रहा किसी को नहीं पता। ये कैसे हो सकता है, कोई उसका अकाउंट ऑपरेट कर रहा है। पुलिस या कोई और? उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ऑपरेट हो रहा है, कैसे? मुझे पहले सुनने को मिला था, यकीन नहीं हो रहा था। मैंने स्क्रीनशॉट्स जुगाड़े और मैंने खुद भी लिया। सीबीआई जॉंच कब होगी? जब सारे सबूत खत्म हो जाएँगे उसके बाद?”
The reason of death does not prove that the death was by hanging of one’s self. Am I wrong in assuming that it could be otherwise? Please voice your opinion. #cbiforsushant #roopaganuly @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/foN62SZU4H
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) June 25, 2020
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि मामले से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है। उन्होंने आत्महत्या वाले एंगल को गलत करार दिया।
सांसद रूपा गांगुली ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, हमे अंधेरे में क्यों रखा जा रहा है। इस घटना को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुशांत जैसे मेहनती और टैलेंटेड एक्टर को न्याय जरूर मिलना चाहिए, ताकि ऐसी कोई घटना फिर से कभी भविष्य में न हो।
उन्होंने अपने ट्वीट्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है।
We are getting practically no news whether the house has been sealed off? We are in the darkness whether there is any effort in preserving the scene and avoiding tampering of evidences.#cbiforsushant #roopaganguly @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/iiuzgfglVC
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) June 26, 2020
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार (जून 14, 2020) को मुंबई के अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत उनके साथियों व प्रशंसकों के लिए किसी सदमें से कम नहीं है। आज भी सुशांत की आत्महत्या से हर कोई हैरान, स्तब्ध है।
पिछले दिनों अभिनेता शेखर सुमन ने भी इस मामले की सीबीआई जॉंच की मॉंग उठाई थी। उन्होंने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा मजबूत इरादों वाला और प्रतिभाशाली व्यक्ति आत्महत्या कर सकता है। अगर ऐसा होता तो वो कोई न कोई सुसाइड नोट ज़रूर छोड़ जाते।
उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में सीबीआई जाँच के लिए दबाव बनाने हेतु ‘जस्टिस फॉर सुशांत फोरम’ की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य तानाशाही और गुटबाजी ख़त्म कर माफियाओं पर लगाम लगाना है।