लोकसभा में दो युवकों के कूदने और धुएँ वाले पटाखे छोड़ने के बाद अब अंदर के घटनाक्रम की जानकारी सामने आ रही है। बसपा सांसद मलूक नागर ने अब दर्शक दीर्घा से कूदने वाले युवकों को लेकर और जानकारी दी है। एक और वीडियो सामने आया है जिसमें लोकसभा के अंदर सांसद ऊपर से एक युवक को पीटते हुए दिखते हैं।
लोकसभा में ये घुसपैठ ठीक 1 बजकर 1 मिनट पर हुई। उस समय सदन में पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद खरगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने लोकसभा में छलाँग लगा दी। अगले ही क्षण पीठाधीन राजेंद्र अग्रवाल ने सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर लिया। इस बीच लोकसभा में मौजूद सांसदों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया।
अब बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने मीडिया से बातचीत में बताया है, “शून्य काल में 5 मिनट बचे थे। तभी पीछे से धड़ाम की आवाज आई, मैंने पीछे देखा। एक युवक कूद के नीचे आ गया था। इसी बीच दूसरा युवक भी कूदा। हमने लगा ये गिरा है। ये कूदता हुआ आया। 6-7 सांसद उसे पकड़ने के लिए दौड़े।”
'हमें लगा जूता मारेगा…', लोकसभा में स्प्रे कर रहे आरोपी को दबोचने वाले सांसद मलूक नागर ने सुनाया पूरा वाकया
— News24 (@news24tvchannel) December 13, 2023
◆ देखिये पूरी बातचीत #ReporterDiary में @kumarrgaurrav #ParliamentAttack | #securitybreach | Malook Nagar pic.twitter.com/IwTiOToSR0
आगे उन्होंने बताया, “जब हमने पकड़ लिया तभी युवक ने जूता निकाल लिया। इसके बाद उसने जूते कुछ निकालना चाहा। हमने उसे पकड़ कर पीटा। जो हमें मारने आएगा उसे पीटेंगे ही। पिछली बार 13 दिसम्बर को यही घटना घटी थी, आज भी उसी तरह की घटना घटी है, कहीं ना कहीं खामी तो है।”
इसी के साथ लोकसभा के अंदर से इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ सांसद एक युवक को पकड़ कर पीट रहे हैं। इन सांसदों में हनुमान बेनीवाल और बसपा सांसद मलूक नागर तथा कॉन्ग्रेस सांसद गुरजीत औजला भी शामिल थे। इसके अलावा कुछ सांसद उसके बाल खींच रहे थे जबकि कुछ उन्हें रोक रहे थे।
संसद भवन में घुसे घुसपैठियों को सांसद हनुमान बेनीवाल ने दबोचा और ठीक से हाथ साफ़ किया। pic.twitter.com/Ik9pXVP4ac
— Lakhveer Singh Shekhawat (@journo_lakhveer) December 13, 2023
हिरासत में लिए गए आरोपितों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करने पहुँच गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग मैसूर के सांसद द्वारा जारी पास के आधार पर लोकसभा की गैलरी तक पहुँचे थे। उन्होंने जूते में रंग-बिरंगा धुआँ फेंकने वाले कनस्तर छिपाए थे।
युवक को पकड़ने वाले कॉन्ग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने भी इस घटना के बारे में मीडिया से बातचीत की। हनुमान बेनीवाल ने भी इस बारे में मीडिया से बात की।
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | Congress MP Gurjeet Singh Aujla, who caught hold of the two men who jumped down the visitors' gallery into the House, narrates the incident.
— ANI (@ANI) December 13, 2023
He says, "…He had something in his hand which was emitting yellow-coloured smoke. I snatched it… pic.twitter.com/0hKzFrFrwR
संसद में घुसे शख्स को दबोचने वाले RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कैसे हमला करने वाले को दबोचा…
— News24 (@news24tvchannel) December 13, 2023
◆ देखिये पूरी बातचीत #ReporterDiary में @kumarrgaurrav #ParliamentAttack | @hanumanbeniwal #securitybreach pic.twitter.com/9GmG9g8wG3
इस घटना के बाद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और CRPF के डीजी संसद भवन पहुँचे हैं। यह घटना करने वाले चारों आरोपितों के नाम सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल शिंदे हैं।