Friday, May 3, 2024
Homeराजनीति'मुझे लगा जूते से मारेगा': बसपा सांसद ने बताया लोकसभा में घुसे युवक को...

‘मुझे लगा जूते से मारेगा’: बसपा सांसद ने बताया लोकसभा में घुसे युवक को क्यों पीटा, बोले – जो हमें मारने आएगा उसे…

हिरासत में लिए गए आरोपितों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करने पहुँच गई है।

लोकसभा में दो युवकों के कूदने और धुएँ वाले पटाखे छोड़ने के बाद अब अंदर के घटनाक्रम की जानकारी सामने आ रही है। बसपा सांसद मलूक नागर ने अब दर्शक दीर्घा से कूदने वाले युवकों को लेकर और जानकारी दी है। एक और वीडियो सामने आया है जिसमें लोकसभा के अंदर सांसद ऊपर से एक युवक को पीटते हुए दिखते हैं।

लोकसभा में ये घुसपैठ ठीक 1 बजकर 1 मिनट पर हुई। उस समय सदन में पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद खरगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने लोकसभा में छलाँग लगा दी। अगले ही क्षण पीठाधीन राजेंद्र अग्रवाल ने सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर लिया। इस बीच लोकसभा में मौजूद सांसदों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया।

अब बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने मीडिया से बातचीत में बताया है, “शून्य काल में 5 मिनट बचे थे। तभी पीछे से धड़ाम की आवाज आई, मैंने पीछे देखा। एक युवक कूद के नीचे आ गया था। इसी बीच दूसरा युवक भी कूदा। हमने लगा ये गिरा है। ये कूदता हुआ आया। 6-7 सांसद उसे पकड़ने के लिए दौड़े।”

आगे उन्होंने बताया, “जब हमने पकड़ लिया तभी युवक ने जूता निकाल लिया। इसके बाद उसने जूते कुछ निकालना चाहा। हमने उसे पकड़ कर पीटा। जो हमें मारने आएगा उसे पीटेंगे ही। पिछली बार 13 दिसम्बर को यही घटना घटी थी, आज भी उसी तरह की घटना घटी है, कहीं ना कहीं खामी तो है।”

इसी के साथ लोकसभा के अंदर से इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ सांसद एक युवक को पकड़ कर पीट रहे हैं। इन सांसदों में हनुमान बेनीवाल और बसपा सांसद मलूक नागर तथा कॉन्ग्रेस सांसद गुरजीत औजला भी शामिल थे। इसके अलावा कुछ सांसद उसके बाल खींच रहे थे जबकि कुछ उन्हें रोक रहे थे।

हिरासत में लिए गए आरोपितों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करने पहुँच गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग मैसूर के सांसद द्वारा जारी पास के आधार पर लोकसभा की गैलरी तक पहुँचे थे। उन्होंने जूते में रंग-बिरंगा धुआँ फेंकने वाले कनस्तर छिपाए थे। 

युवक को पकड़ने वाले कॉन्ग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने भी इस घटना के बारे में मीडिया से बातचीत की। हनुमान बेनीवाल ने भी इस बारे में मीडिया से बात की।

इस घटना के बाद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और CRPF के डीजी संसद भवन पहुँचे हैं। यह घटना करने वाले चारों आरोपितों के नाम सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल शिंदे हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -