Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस प्रत्याशी का नया नारा 'महिला को शिक्षित करना व्यर्थ है'

कॉन्ग्रेस प्रत्याशी का नया नारा ‘महिला को शिक्षित करना व्यर्थ है’

सुधाकरण द्वारा चुनाव प्रचार के लिए ऐसी वीडियो के इस्तेमाल ने उनकी नियत और महिलाओं को लेकर सोच पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं। आज जहाँ महिलाएँ पुरूषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, ऐसे समय में कॉन्ग्रेस नेता का यह वीडियो पार्टी की विचारधारा का शर्मनाक दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहा है।

एक ओर जहाँ कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी और महासचिव प्रियंका गाँधी चुनाव प्रचार के दौरान महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को आधार बनाकर पूरे देश से वोट माँग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केरल में यूडीएफ (कॉन्ग्रेस+अन्य) के प्रत्याशी के. सुधाकरण ने चुनाव प्रचार के मद्देनज़र एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया। जिससे लोगों के बीच यह संदेश भेजने का प्रयास किया गया है कि महिलाओं को शिक्षित करना व्यर्थ है।

सुधाकरण द्वारा चुनाव प्रचार के लिए ऐसी वीडियो के इस्तेमाल ने उनकी नियत और महिलाओं को लेकर सोच पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं। आज जहाँ महिलाएँ पुरूषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, ऐसे समय में कॉन्ग्रेस नेता का यह वीडियो पार्टी की विचारधारा का शर्मनाक दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहा है।

इस वीडियो में लड़की की असमर्थता को दिखाते हुए दर्शाया गया है कि यदि कोई लड़का किसी कार्य को करना शुरू करता है तो उसमें कामयाबी हासिल करने के बाद ही वापस आता है। इस वीडियो में लड़की का पिता इस बात को कहते दिख रहा है कि लड़की को पढ़ाना भी बेकार हो गया, और उसे टीचर बनाना भी। इस वीडियो को के सुधाकरण ने अपने पक्ष में इस्तेमाल करने के साथ कुन्नुर(kunnur) की सांसद और लेफ्ट की प्रत्याशी पीके श्रीमथी पर व्यंग्य कसने के लिहाज़ से इस्तेमाल किया, जो कि एक टीचर भी हैं।

हालाँकि, उनका ये उद्देश्य कामयाब नहीं हो पाया और वह आलोचनाओं से घिर गए। जगह-जगह उनके इस ऐड कैम्पेन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ये पहली बार नहीं है कि के सुधाकरण की महिला विरोधी सोच का प्रमाण मिला हो। इससे पहले भी सुधाकरण केरल के मुख्यमंत्री के बारे में टिप्पणी करते हुए कह चुके हैं कि “वह महिला से भी बुरे हैं है”। बता दें कि सुधाकरण द्वारा पोस्ट यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग सुधाकरण को बढ़ चढ़कर महिला विरोधी करार देने में जुटे हुए हैं। महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए सुधाकरण द्वारा इस्तेमाल की गई वीडियो पर मुकदमा दायर किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -