एक ओर जहाँ कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी और महासचिव प्रियंका गाँधी चुनाव प्रचार के दौरान महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को आधार बनाकर पूरे देश से वोट माँग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केरल में यूडीएफ (कॉन्ग्रेस+अन्य) के प्रत्याशी के. सुधाकरण ने चुनाव प्रचार के मद्देनज़र एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया। जिससे लोगों के बीच यह संदेश भेजने का प्रयास किया गया है कि महिलाओं को शिक्षित करना व्यर्थ है।
#ElectionAlert – UDF candidate Sudhakaran’s blatantly sexist video; campaign ad says educating women a waste. @Neethureghu with details. pic.twitter.com/hl0Y5NCcnu
— News18 (@CNNnews18) April 17, 2019
सुधाकरण द्वारा चुनाव प्रचार के लिए ऐसी वीडियो के इस्तेमाल ने उनकी नियत और महिलाओं को लेकर सोच पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं। आज जहाँ महिलाएँ पुरूषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, ऐसे समय में कॉन्ग्रेस नेता का यह वीडियो पार्टी की विचारधारा का शर्मनाक दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहा है।
This is not the first time the Congress leader has expressed such sexist views.https://t.co/SFFlsDwgXw
— Yahoo India (@YahooIndia) April 17, 2019
इस वीडियो में लड़की की असमर्थता को दिखाते हुए दर्शाया गया है कि यदि कोई लड़का किसी कार्य को करना शुरू करता है तो उसमें कामयाबी हासिल करने के बाद ही वापस आता है। इस वीडियो में लड़की का पिता इस बात को कहते दिख रहा है कि लड़की को पढ़ाना भी बेकार हो गया, और उसे टीचर बनाना भी। इस वीडियो को के सुधाकरण ने अपने पक्ष में इस्तेमाल करने के साथ कुन्नुर(kunnur) की सांसद और लेफ्ट की प्रत्याशी पीके श्रीमथी पर व्यंग्य कसने के लिहाज़ से इस्तेमाल किया, जो कि एक टीचर भी हैं।
The video is centred around a daughter and son discussing about share of property with their father. It soon tilts towards the men having a fervent discussion regarding women’s education and how it is a futile concept.https://t.co/xBzUvlOeqC
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) April 17, 2019
हालाँकि, उनका ये उद्देश्य कामयाब नहीं हो पाया और वह आलोचनाओं से घिर गए। जगह-जगह उनके इस ऐड कैम्पेन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ये पहली बार नहीं है कि के सुधाकरण की महिला विरोधी सोच का प्रमाण मिला हो। इससे पहले भी सुधाकरण केरल के मुख्यमंत्री के बारे में टिप्पणी करते हुए कह चुके हैं कि “वह महिला से भी बुरे हैं है”। बता दें कि सुधाकरण द्वारा पोस्ट यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग सुधाकरण को बढ़ चढ़कर महिला विरोधी करार देने में जुटे हुए हैं। महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए सुधाकरण द्वारा इस्तेमाल की गई वीडियो पर मुकदमा दायर किया है।
Women’s commission takes suo motu case against the alleged anti-women campaign video of Kannur UDF candidate K Sudhakaran #LokSabhaElections
— Jisha Surya (@jishasuryaTOI) April 17, 2019