प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर कॉन्ग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर हमला किया है। मुंगेली में पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में ही कॉन्ग्रेस पस्त हो गई है। उन्होंने हार मान ली है। कॉन्ग्रेस समझ गई है ये चला-चली की बेला है। पीएम मोदी ने इस दौरान शराबबंदी सहित भ्रष्टाचार पर कॉन्ग्रेस सरकार को घेरते हुए महादेव ऐप का मामला भी उठाया।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने माताओं-बहनों से शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन कॉन्ग्रेस ने महिलाओं को धोखा दे दिया। कॉन्ग्रेस ने शराबबंदी तो नहीं की उलटा शराब की होम डिलीवरी का इंतजाम कर दिया।
मुख्यमंत्री के पद के लिए हुआ ढाई-ढाई साल का एग्रीमेंट
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी करते हुए कहा, “जिस कॉन्ग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, वो देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी।
वहीं भूपेश बघेल और टीएस देव सिंह के एग्रीमेंट को कुरेदते हुए पीएम ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढाई-ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमा कर लिया। जब ढाई साल पूरा होने को आए, तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी। दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया।”
#WATCH कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं, उनमें भी बहुत गुस्सा है। उनको लगता है कि एक बहुत बड़ा धोखा हुआ है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी तक मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल का समझौता हुआ था। परन्तु पहले 2.5 साल में ही मुख्यमंत्री ने इतना भ्रष्टाचार… pic.twitter.com/4DTN8dZJA4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2023
महादेव सट्टेबाजी से लेकर PSC घोटाले तक घेरा
वहीं भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस को घेरते हुए पूछा कि कॉन्ग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव ऐप सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला? कॉन्ग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया?
पीएम मोदी ने पूछा, “मैं कॉन्ग्रेस से कुछ सवाल पूछना चाहता हूँ। महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाला 508 करोड़ रुपए का है और जाँच एजेंसियों ने इस मामले में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। छत्तीसगढ़ के सीएम का एक करीबी सहयोगी भी जेल में है। कॉन्ग्रेस को खुलासा करना चाहिए इसमें सीएम को कितना पैसा मिला? दिल्ली दरबार कितना पैसा पहुँचा?”
VIDEO | "I want to ask some questions to Congress. The 'Mahadev betting app scam' is worth Rs 508 crore and the probe agencies have recovered loads of cash in this case. A close aide of the Chhattisgarh CM is also in jail. Congress should reveal how much money did the CM receive… pic.twitter.com/wXZ85mIceX
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2023
इसके अलावा पीएम ने PSC घोटाले की बात भी की। उन्होंने पूछा कि कॉन्ग्रेस के गणितबाजों से सवाल PSC घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं का भी है… जिन हजारों युवाओं ने दिन-रात पढ़ाई करके, परीक्षा पास की थी, उनको किस फॉर्मूले से बाहर निकाला गया? कॉन्ग्रेस नेताओं के बच्चों को गणित के किस फॉर्मूले से भर्ती किया गया?
#WATCH मुंगेली, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। पहला चरण कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त, प्रथम चरण के मतदान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से… pic.twitter.com/5ncCkjKiQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2023
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। यहाँ की कॉन्ग्रेस सरकार ने आपको 5 साल लूटा है, अब इनकी विदाई का समय आ गया है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कॉन्ग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं।