उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (14 जून 2021) को कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या राम मंदिर को लेकर कई निर्णय लिए। उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया कि संस्कृति विभाग की 9 एकड़ की जमीन परिवहन विभाग को दी जाएगी। इस जमीन पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बस स्टेशन बनाया जाएगा, जिसमें 400 करोड़ की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए पीपीपी मॉडल की संभावना तलाशी जाएगी।
इसके साथ ही सीएम योगी ने मंत्रियों को जून-जुलाई के लिए टास्क दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि मंत्री अपने जिले के विकास कार्ययोजनाओं का निरीक्षण करें। मंत्री अपने प्रभार वाले जिले के हर ब्लॉक में जून-जुलाई के महीने में दौरा करें। इस दौरान बैठक में सभी मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई।
वहीं इसके साथ ही सीएम योगी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने रेहड़ी, पटरी व्यवसायियों के लिए आज (14 जून 2021) से प्रारंभ हुए विशेष टीकाकरण के तहत संचालित टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।
रेहड़ी, पटरी व्यवसायियों के लिए आज से प्रारंभ हुए विशेष टीकाकरण के तहत संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण.. https://t.co/BPrG1J3auN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 14, 2021
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने टीका-कवर उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। फेरी लगाकर आजीविका कमाने वाले नागरिकों, ऑटो रिक्शा, टैंपो, ई-रिक्शा चालकों आदि के टीकाकरण के लिए आज से प्रदेशव्यापी अभियान प्रारंभ हुआ है। सीएम आदित्यनाथ ने कहा, “आप भी अविलंब लगवाएँ ‘टीका जीत का’।”
प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका-कवर उपलब्ध कराने के लिए सरकार नियोजित प्रयास कर रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 14, 2021
फेरी लगाकर आजीविका कमाने वाले नागरिकों, ऑटो रिक्शा, टेंपो, ई-रिक्शा चालकों आदि के टीकाकरण हेतु आज से प्रदेशव्यापी अभियान प्रारंभ हुआ है।
आप भी अविलंब लगवाएं “टीका जीत का”।
मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, ”कोरोना की संभावित ‘थर्ड वेव’ के लिए प्रदेश सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ तैयारी कर रही है।” उन्होंने कहा कि अभिभावक स्पेशल बूथ का निर्माण, हर जनपद में पीडियाट्रिक ICU का निर्माण और कल (15 जून) से बच्चों के लिए भी मेडिसिन किट हर जनपद में उपलब्ध कराने की का निर्णय भी उसी तैयारी का एक हिस्सा है।
कोरोना की संभावित ‘थर्ड वेव’ के लिए प्रदेश सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ तैयारी कर रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 14, 2021
अभिभावक स्पेशल बूथ का निर्माण, हर जनपद में पीडियाट्रिक ICU निर्माण की कार्यवाही और कल से बच्चों के लिए भी मेडिसिन किट हर जनपद में उपलब्ध कराने की कार्यवाही उसी का हिस्सा है।
उन्होंने आगे लिखा, ”कोरोना के विरुद्ध देश की लड़ाई को सबको मिलकर प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाना चाहिए। कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएँ। कुछ लोगों ने भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया था, लेकिन आज हर व्यक्ति इस बात को स्वीकार कर रहा है कि वैक्सीन ही एक मात्र सुरक्षा कवच है।”
कोरोना के विरुद्ध देश की लड़ाई को सबको मिलकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाना चाहिए।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 14, 2021
कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कुछ लोगों ने भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया था लेकिन आज हर व्यक्ति इस बात को स्वीकार कर रहा है कि वैक्सीन ही एक मात्र सुरक्षा कवच है।
मालूम हो कि उन्होंने बैठक में 21 जून को योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी। साथ ही कहा कि अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग के ट्रैफिक को लेकर भी विचार किया गया है। यह मार्ग नए एयरपोर्ट से जुड़ता है। इसलिए यहाँ 4 लेन का फ्लाईओवर बनाने का फैसला किया गया। इस प्रोजेक्ट में 20.17 करोड़ की लागत होगी। बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में एक बार फिर यूपी में फतह करने के लिए भाजपा एक्शन मोड में नजर आ रही है।