Tuesday, November 19, 2024
Homeराजनीति'तालिबान का नाम लेकर भारत के मुस्लिमों को बदनाम किया जा रहा': IPS से...

‘तालिबान का नाम लेकर भारत के मुस्लिमों को बदनाम किया जा रहा’: IPS से नेता बने शफाकत अली वटाली

ऐसा कर के वो हिन्दुओं के बीच एक असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्र के असल मुद्दों से ध्यान भटका कर चुनाव जीतने के लिए साम्प्रदायिक घृणा के माहौल के निर्माण में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।"

जहाँ एक तरफ अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर जबरन कब्ज़ा करते हुए तालिबान ने मुल्क की सत्ता हथिया ली है और शरीयत के हिसाब से शासन चलाना शुरू कर दिया है, भारत के कुछ मुस्लिम नेता उसकी निंदा की जगह तारीफ़ करने में लगे हुए हैं। इसमें नया नाम ‘जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के नेता शफाकत अली वटाली का जुड़ा है। अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है, लेकिन उसे लेकर कुछ नहीं कहा जा रहा।

शफाकत अली वटाली ने ट्विटर पर लिखा, “भारत की सांप्रदायिक ताकतें यहाँ की मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से तालिबान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ISI, ISIS, अलकायदा इत्यादि का नाम लेकर भारतीय मुस्लिमों को बदनाम कर रहे हैं। ऐसा कर के वो हिन्दुओं के बीच एक असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्र के असल मुद्दों से ध्यान भटका कर चुनाव जीतने के लिए साम्प्रदायिक घृणा के माहौल के निर्माण में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।”

एक अन्य ट्वीट में भी उन्होंने तालिबान के अलावा सब को दोष दे दिया, लेकिन तालिबान के विरोध में एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह से पूछा कि अमेरिका द्वारा प्रशिक्षित किए गए अफगानिस्तान के 3 लाख सैनिकों का क्या हुआ? साथ ही उन्होंने ये भी पूछा कि राष्ट्रपति अशरफ गनी कहाँ हैं? उन्होंने अफगान नेताओं व अमेरिका को ‘निर्दोष नागरिकों के कत्लेआम’ के लिए जिम्मेदार ठहराया।

इसी तरह वामपंथी पार्टी CPI(M) ने भी बयान जारी किया था कि अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जे का इस्तेमाल भाजपा इस्लामोफोबिया फ़ैलाने के लिए किया जा रहा है। उसने ‘हिंदुत्व ताकतों’ की भी आलोचना की थी। उसने मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा बढ़ने का दावा करते हुए कहा था कि ‘कुछ मौलानाओं द्वारा तालिबान के समर्थन’ में दिए गए बयानों का इस्तेमाल कर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे नेता बयान दे रहे हैं।

जहाँ तक वटाली की बात है, वो राजनीति में आने से पहले IGP के पद पर तैनात थे। हाल ही में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भी केंद्र सरकार को अफगानिस्तान जैसा हाल करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, “अमेरिका को देखो, अफगानिस्तान से बोरिया-बिस्तर बाँध कर भागने पर मजबूर हो गया। इसलिए, हम कश्मीरियों की परीक्षा मत लो।” महबूबा का कहना था कि कश्मीरी बड़े बहादुर औऱ सहनशील हैं, लेकिन उनके सहनशीलता का बाँध टूटा तो सरकार हार जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -