Friday, November 15, 2024
Homeराजनीतिहरियाणा में लगातार तीसरी बार BJP सरकार के आसार से बिफरी कॉन्ग्रेस, चुनाव आयोग...

हरियाणा में लगातार तीसरी बार BJP सरकार के आसार से बिफरी कॉन्ग्रेस, चुनाव आयोग को लगी घेरने: जब तक रूझानों में थी आगे तब तक भेज रही थी PM मोदी को जलेबी

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में 12:50 बजे तक भाजपा 49 जबकि कॉन्ग्रेस 35 सीटों पर आगे है। यदि यही रूझान बने रहे तो भाजपा की तीसरी बार हरियाणा में सरकार बन जाएगी और उसे स्पष्ट बहुमत होगा। यह उसकी हरियाणा में अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी।

मंगलवार (8 अक्टूबर, 2024) को हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती हो रही है। भाजपा ने अनुमानों के विपरीत बड़ा उलटफेर करते हुए रुझानों में बहुमत पा लिया है। हरियाणा चुनाव में वोटों की शुरूआती गिनती में बाजी मारने वाली कॉन्ग्रेस भाजपा के आगे निकलने के बाद चुनाव में गड़बड़ी का रोना रोने लगी है।

कॉन्ग्रेस के राज्यसभा सांसद और मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने हरियाणा विधानसभा के रुझानों में भाजपा के आगे निकलने के बाद आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट धीमे अपडेट हो रही है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में आयोग से शिकायत की है।

जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि 10-11 राउंड की गिनती होने के बाद भी मात्र 4-5 राउंड की जानकारी वेबसाइट पर रखी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के भीतर स्थानीय प्रशासन पर दबाव डाला जा रहा है। जयराम रमेश की इस शिकायत के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “अगर जयराम रमेश ने यह कहना चालू कर दिया है और चुनाव आयोग पर प्रश्न उठा रहे हैं तो यह मान लिया जाना चाहिए कि उन्होंने अपनी हार मान ली है। मुझे लगता है कि हम एक निर्णायक जीत की तरफ बढ़ रहे हैं और कॉन्ग्रेस अपनी भावी पराजय की पेशबंदी करना चालू कर दिया है।”

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में 12:40 बजे तक भाजपा 49 जबकि कॉन्ग्रेस 35 सीटों पर आगे है। यदि यही रूझान बने रहे तो भाजपा की तीसरी बार हरियाणा में सरकार बन जाएगी और उसे स्पष्ट बहुमत होगा। यह उसकी हरियाणा में अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी।

गौरतलब है कि जहाँ कॉन्ग्रेस चुनाव में पिछड़ने पर चुनाव आयोग से प्रश्न उठाने लगी तो वहीं वह सुबह तक जश्न मना रही थी। कॉन्ग्रेस प्रवक्ता का दावा था कि भाजपा राज्य में 20 सीट के ऊपर नहीं पाएगी। एक कॉन्ग्रेस प्रवक्ता पीएम मोदी को जलेबी भेज रहे थे। रुझान बदलते ही वह चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न उठाने लगे।

जहाँ हरियाणा में कॉन्ग्रेस जीत से दूर है तो वहीं जम्मू कश्मीर में वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में जीत की ओर बढ़ रही है। दोनों पार्टियाँ मिल कर 90 में से 50 सीटें पर आगे हैं। उसको लेकर कॉन्ग्रेस ने कोई प्रश्न नहीं उठाए। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान जब भाजपा की सीटें कम हुई थी तब कॉन्ग्रेस ने ऐसा कोई जिक्र नहीं किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हाई कोर्ट 1- नाबालिग बीवी से सेक्स मतलब रेप, हाई कोर्ट 2- नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण-रेप के आरोपित जावेद को बेल: कानून में...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हिंदू नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसके साथ रेप करने के आरोपित जावेद आलम नामक व्यक्ति को जमानत दे दी।

‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जातिसूचक नहीं, राजस्थान हाई कोर्ट ने SC/ST ऐक्ट हटाया: कहा- लोक सेवकों की जाति के बारे में अनजान थे आरोपित, कोई...

राजस्थान हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि 'भंगी', 'नीच', 'भिखारी', 'मंगनी' आदि किसी जाति के नाम नहीं है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -