मंगलवार (8 अक्टूबर, 2024) को हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती हो रही है। भाजपा ने अनुमानों के विपरीत बड़ा उलटफेर करते हुए रुझानों में बहुमत पा लिया है। हरियाणा चुनाव में वोटों की शुरूआती गिनती में बाजी मारने वाली कॉन्ग्रेस भाजपा के आगे निकलने के बाद चुनाव में गड़बड़ी का रोना रोने लगी है।
कॉन्ग्रेस के राज्यसभा सांसद और मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने हरियाणा विधानसभा के रुझानों में भाजपा के आगे निकलने के बाद आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट धीमे अपडेट हो रही है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में आयोग से शिकायत की है।
Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh submits a memorandum to the Election Commission, requesting it to issue immediate directions to its officials to update the website "with true and accurate figures so that the false news and malicious narratives… pic.twitter.com/HQIaPZGWdo
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि 10-11 राउंड की गिनती होने के बाद भी मात्र 4-5 राउंड की जानकारी वेबसाइट पर रखी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के भीतर स्थानीय प्रशासन पर दबाव डाला जा रहा है। जयराम रमेश की इस शिकायत के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया है।
#WATCH | BJP National spokesperson, Dr. Sudhanshu Trivedi says, " If Jairam Ramesh has already started saying this and pointing fingers at Election Commission, then we should understand that they have accepted their defeat…as per the trends going on, I feel that we are moving… https://t.co/fonKAxCzNj pic.twitter.com/mJFuJhufWA
— ANI (@ANI) October 8, 2024
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “अगर जयराम रमेश ने यह कहना चालू कर दिया है और चुनाव आयोग पर प्रश्न उठा रहे हैं तो यह मान लिया जाना चाहिए कि उन्होंने अपनी हार मान ली है। मुझे लगता है कि हम एक निर्णायक जीत की तरफ बढ़ रहे हैं और कॉन्ग्रेस अपनी भावी पराजय की पेशबंदी करना चालू कर दिया है।”
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में 12:40 बजे तक भाजपा 49 जबकि कॉन्ग्रेस 35 सीटों पर आगे है। यदि यही रूझान बने रहे तो भाजपा की तीसरी बार हरियाणा में सरकार बन जाएगी और उसे स्पष्ट बहुमत होगा। यह उसकी हरियाणा में अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी।
गौरतलब है कि जहाँ कॉन्ग्रेस चुनाव में पिछड़ने पर चुनाव आयोग से प्रश्न उठाने लगी तो वहीं वह सुबह तक जश्न मना रही थी। कॉन्ग्रेस प्रवक्ता का दावा था कि भाजपा राज्य में 20 सीट के ऊपर नहीं पाएगी। एक कॉन्ग्रेस प्रवक्ता पीएम मोदी को जलेबी भेज रहे थे। रुझान बदलते ही वह चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न उठाने लगे।
कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, प्रधानमंत्री मोदी को भी हम जलेबी भेजने… pic.twitter.com/5m0sRhprRO
— BHARAT UPDATE (@bharatupdate_) October 8, 2024
जहाँ हरियाणा में कॉन्ग्रेस जीत से दूर है तो वहीं जम्मू कश्मीर में वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में जीत की ओर बढ़ रही है। दोनों पार्टियाँ मिल कर 90 में से 50 सीटें पर आगे हैं। उसको लेकर कॉन्ग्रेस ने कोई प्रश्न नहीं उठाए। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान जब भाजपा की सीटें कम हुई थी तब कॉन्ग्रेस ने ऐसा कोई जिक्र नहीं किया था।