प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के डालटनगंज में एक चुनावी रैली के दौरान तीन दिन पूर्व लातेहार में नक्सली हमले में शहीद पुलिसवालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार वालों के साथ अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज अगर पूरे भारत में कमल शान से खिला है, तो इसकी बहुत बड़ी भूमिका यहाँ की जनता की है, यहाँ के भाजपा कार्यकर्ताओं की रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग हमेशा कमल के निशान के साथ खड़े रहे हैं।
PM Narendra Modi, in Daltonganj: Under the leadership of BJP, it is very important for Jharkhand that a strong and stable government is formed here. #JharkhandAssemblyPolls https://t.co/wFDou6D2vv
— ANI (@ANI) November 25, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डालटनंगज और गुमला के चुनावी सभा में कॉन्ग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस ने अनुच्छेद-370 को हटाने और राम मंदिर विवाद को 70 साल से लटकाए रखा है। वह चुनावी राज्य झारखंड के पलामू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस को मुद्दों को लटकाए रखने की आदत है। उसने अनुच्छेद-370 को हटाने और राम मंदिर विवाद को 70 वर्षों तक लंबित रखा। कॉन्ग्रेस ने ऐसे मुद्दों को केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए बनाए रखा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हल करने का वादा किया था। इस तरह के मुद्दों और हमने अपने वादों को पूरा किया। भाजपा अखंड भारत और महान भारत के लिए काम करती है।”
PM Modi, in Daltonganj, Palamu: The matter of dispute over the birthplace of lord Ram was stalled by Congress. Had they wanted, a solution could’ve been found much earlier. But they didn’t do that, they cared about their vote bank. Such thinking of Congress affected the country. pic.twitter.com/R2ZB0ki2KX
— ANI (@ANI) November 25, 2019
बता दें कि यह झारखंड में मोदी की पहली चुनावी रैली थी। इस दौरान उन्होंने कहा, “राम मंदिर विवाद सुलझ गया है और अब हर कोई ख़ुश है”।
पीएम मोदी ने कहा, “झारखंड को एक मज़बूत और स्थिर सरकार की ज़रूरत है। यह पिछले पाँच वर्षों में विकास की ओर बढ़ा है और आने वाले पाँच वर्षों में गति बनाए रखने की ज़रूरत है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “झारखंड सरकार पाँच सिद्धांतों पर चल रही थी- स्थिरता, सुशासन, विकास, स्वाभिमान और राष्ट्रीय सुरक्षा। भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी सरकार प्रदान की और राज्य को लुटने से बचाया। माओवादी ख़तरे को समाप्त करने के प्रयास किए गए। राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के कारण माओवाद फल-फूल गया था।”
Prime Minister Narendra Modi, in Daltonganj, Palamu: BJP has made an effort to free Jharkhand off naxals and create a peaceful environment here. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/mrqiRqB1xm
— ANI (@ANI) November 25, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला किया और कहा कि कॉन्ग्रेस, झामुमो और राजद भाजपा के ख़िलाफ़ एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “महागठबंधन सिर्फ़ सत्ता हथियाने के लिए बनाया गया था। अगर विपक्ष जीत गया, तो राज्य की स्थिति फिर से अस्थिर हो जाएगी।”
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी सूचीबद्ध किया, जिसमें उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों के जीवन में किस तरह से बदलाव आया है।