बिहार चुनावों में प्रचार के दौरान यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार RJD और कॉन्ग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। आज कटिहार, मधुबनी, दरभंगा में भी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद पर पूर्ववर्ती कॉन्ग्रेस सरकार के नजरिए समेत कई अन्य मुद्दों को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के बाद कॉन्ग्रेस डर गई थी जबकि वर्तमान सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब दिया।
Congress was in power & supported by RJD when Mumbai terror attack took place. People wanted Pakistan to be taught a lesson, but Congress got scared. After Pulwama attack, PM said we’ll avenge death of our soldiers & we did it by going inside Pakistan. Can Congress do it?: UP CM pic.twitter.com/HjgsKcqUoP
— ANI (@ANI) November 4, 2020
मोदी सरकार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की खासियतें गिनाते हुए उन्होंने मुंबई में हुए आतंकी हमले की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ था उस समय कॉन्ग्रेस सत्ता में थी और उसे राजद का समर्थन मिला था, लोग पाकिस्तान को तभी सबक सिखाना चाहते थे, मगर कॉन्ग्रेस डर गई। पुलवामा हमले के बाद पीएम ने कहा था कि हम अपने सैनिकों के बलिदान का बदला लेंगे और हमने यह पाकिस्तान में घुसकर किया भी। योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया कि क्या कॉन्ग्रेस ऐसा कर सकती थी?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए।#NDASangBihar
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 4, 2020
लाइव देखें : https://t.co/gzWjpp1RsL
इसी प्रकार कटिहार में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घुसपैठ की समस्या को लेकर कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से तंग है जब एनडीए सरकार आएगी तो घुसपैठिए को बाहर निकाल फेंकेगी। उन्होंने कटिहार से भाजपा प्रत्याशी तार किशोर के लिए वहाँ की जनता से आशीर्वाद माँगा और आश्वास्त किया कि घुसपैठ की समस्या का समाधान होगा।
लोकतंत्र के महापर्व में आज कटिहार की सम्मानित जनता से संवाद रूपी सानिध्य प्राप्त हो रहा है… सुनिए मेरा संबोधन… https://t.co/JjDDMUd7rQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 4, 2020
वह बोले कि बिहार में नीतिश के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी। उन्होंने जनता से कहा कॉन्ग्रेस और राजद के परिवारों की चिंता आम लोगों की नहीं है। वह कॉन्ग्रेस-राजद पर तंज कसते हुए कहते हैं- “इनके लिए परिवार ही पार्टी है और पार्टी ही देश है। इससे बाहर इनकी दृष्टि नहीं है।” सीएम योगी ने राजद और कॉन्ग्रेस के लिए कहा कि इन्हें जब सत्ता में रहने का अवसर मिला तो इन्होंने परिवारवाद को बढ़ावा दिया।
विश्व प्रसिद्ध “मधुबनी चित्रकला” की कला प्रेमी धरा को मेरा राम-राम।। मधुबनी जिले के अथाह जन समुद्र का अपरिमित उत्साह और ऊर्जा मुझे NDA की विजय हेतु आश्वस्त कर रहा है… https://t.co/7pW9pyU2NM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 4, 2020
लालू यादव के चारा घोटाला पर तंज कसते हुए भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी ने कहा कि सत्ता में रहते हुए ये गरीबों को मकान, शौचालय, रसोई गैस का कनेक्शन, बिजली का कनेक्शन नहीं दे पाए, स्वास्थ्य बीमा कवर नहीं दे पाए, खाद्यान्न नहीं दे पाए.. और तो और, अवसर मिला तो जानवरों का राशन भी चट कर गए।
मुख्यमंत्री योगी ने एक ओर जहाँ तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी वाले वादे को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रोजगार का झुनझुना दिखा कर ये जनता की आँखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैं तो वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विकास को समग्र बनाने पर ज़ोर दिया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, यही मंत्र रहा। हम विकास सबका करेंगे, तुष्टीकरण किसी का नहीं।