कॉन्ग्रेस नेता कन्हैया कुमार के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माँ की गाली दी है। संबंधित वीडियो को ‘भाजपा छत्तीसगढ़’ ने एक्स अकॉउंट से शेयर किया है। वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में बिलासपुर थाने में एफआईआर हो गई है और आरोपित की पहचान करके उसे हिरासत में भी ले लिया गया है।
आरोपित का नाम अरविंद कुमार सोनी है। बिलासपुर की एएसपी (ग्रामीण) ने बताया कि उन्होंने सोनी को मस्तूरी गाँव से पकड़ा है। उसी ने कन्हैया कुमार के मीडिया से बात करने के बीच पीएम को गाली दी थी।
बता दें कि इस संबंध में भाजपा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था “घिनौनी कॉन्ग्रेस…कॉन्ग्रेस के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले नेता के समक्ष प्रधानमंत्री जी को माँ की गाली दी गई और वहाँ मौजूद कॉन्ग्रेसियों ने इस पर कुछ नहीं कहा। देश देख रहा है कैसे ये मानसिक तौर पर दिवालिया पार्टी महिलाओं के प्रति अपनी सोच प्रदर्शित कर रही है।”
घिनौनी कांग्रेस…
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 13, 2024
कांग्रेस के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले नेता के समक्ष प्रधानमंत्री जी को माँ की गाली दी गयी और वहाँ मौजूद कांग्रेसियों ने इस पर कुछ नहीं कहा।
देश देख रहा है कैसे ये मानसिक तौर पर दिवालिया पार्टी महिलाओं के प्रति अपनी सोच प्रदर्शित कर रही है। pic.twitter.com/IWMruI6pJB
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देख सकते हैं कि कन्हैया कुमार अपने समर्थकों के बीच घिरे हैं और मुस्कुराते हुए जा रहे हैं। पीछे से लोग ‘कन्हैया कुमार जिंदाबाद’ के नारे भी लगा रहे हैं। इस दौरान एक पत्रकार उनसे कहता है कि वो पीएम मोदी को कायर कह चुके, तोता ज्योतिशी बता चुके हैं, उन्हें रावण भी बोल चुके हैं… इतने पर कन्हैया कुछ प्रतिक्रिया देते, इससे पहले एक आवाज पीछे से सुनाई पड़ती है, जिसमें कहा जाता है- मोदी माद$%^* है। ये शब्द वहाँ खड़े सभी लोगों को सुनाई पड़ता है लेकिन कन्हैया ऐसी भाषा का प्रयोग करने से मना करने की बजाय, मुस्कुराते हुए कहते हैं- अभिधा और लक्षणा में ही हो बात।
घिनौनी कांग्रेस…
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 13, 2024
कांग्रेस के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले नेता के समक्ष प्रधानमंत्री जी को माँ की गाली दी गयी और वहाँ मौजूद कांग्रेसियों ने इस पर कुछ नहीं कहा।
देश देख रहा है कैसे ये मानसिक तौर पर दिवालिया पार्टी महिलाओं के प्रति अपनी सोच प्रदर्शित कर रही है। pic.twitter.com/IWMruI6pJB
अब इस वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार और आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की जा रही है। एक्स पर चर्चित अकॉउंट मिस्टार सिन्हा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि देश विरोधी कन्हैया कुमार की रैली में ऐसे नारे लगाए गए… जो कि हैरान करने वाला नहीं है लेकिन पीएम के विरुद्ध ऐसा कहा जाना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होना चाहिए।
"Modi Madar***d hai" such slogans are being raised by Congress workers in the presence of anti-national Kanhaiya Kumar.
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) April 14, 2024
Not surprising but such things against PM of the country shouldn't be tolerated…. pic.twitter.com/bbYhCApA6d
अमित ठाकुर ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है। उन्होंने ईसी को टैग करते हुए कहा, “जिस शब्द का प्रयोग इस कॉन्ग्रेसी कन्हैया कुमार ने किया है चुनाव प्रचार के नाम पर कहीं से स्वीकार्य नहीं है।”
महोदय @ECISVEEP संज्ञान ले
— Amit Thakur 🇮🇳( Modi Ka Parivar) (@Amit_Thakur_BJP) April 14, 2024
मोदी जी के लिए जिस शब्द का प्रयोग इस कांग्रेसी कन्हैया कुमार ने की है चुनाव प्रचार के नाम पर कहीं से स्वीकार्य नहीं है। pic.twitter.com/9am4OROyd4
मेघ अपडेट्स द्वारा दी गई जानकारी को देखें तो बताया गया है कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता और उत्तर पूर्वी दिल्ली में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार का साझी गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि उसने पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे थे। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक शख्स की तस्वीर भी लगाई है।
Congress worker and accomplice of Congress candidate from NE Delhi Kanhaiya Kumar, who abused PM Modi has been arrested by Chattisgarh Police pic.twitter.com/l4zvVTjy6M
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 14, 2024
लोग माँग कर रहे हैं कि ऐसी हरकत करने वालों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए, तभी कोई पीएम पद पर बैठे शख्स के लिए ऐसी भाषा प्रयोग करने से पहले दो बार सोचेगा वरना ये स्थिति और बुरी होगी। हर चुनाव में ऐसी हरकतें होना आम हो गया है। कभी पीएम मोदी को चोर कहा जाता है तो कभी उन्हें कहा जाता है कि उनका परिवार नहीं है और कभी-कभी इस तरह भद्दी गाली दे दी जाती है।