Wednesday, May 1, 2024
Homeराजनीतिपत्रकार ने कन्हैया कुमार से पूछा सवाल, समर्थक ने PM मोदी की माँ को...

पत्रकार ने कन्हैया कुमार से पूछा सवाल, समर्थक ने PM मोदी की माँ को दी गाली… कॉन्ग्रेस नेता ने हँसते हुए कहा- अभिधा और लक्षणा में ही हो बात: FIR दर्ज

भाजपा ने कन्हैया कुमार की वीडियो शेयर कर लिखा, "घिनौनी कॉन्ग्रेस…कॉन्ग्रेस के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले नेता के समक्ष पीएम को माँ की गाली दी गई और वहाँ मौजूद कॉन्ग्रेसियों ने इस पर कुछ नहीं कहा। देश देख रहा है कैसे ये मानसिक तौर पर दिवालिया पार्टी महिलाओं के प्रति अपनी सोच प्रदर्शित कर रही है।"

कॉन्ग्रेस नेता कन्हैया कुमार के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माँ की गाली दी है। संबंधित वीडियो को ‘भाजपा छत्तीसगढ़’ ने एक्स अकॉउंट से शेयर किया है। वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में बिलासपुर थाने में एफआईआर हो गई है और आरोपित की पहचान करके उसे हिरासत में भी ले लिया गया है।

आरोपित का नाम अरविंद कुमार सोनी है। बिलासपुर की एएसपी (ग्रामीण) ने बताया कि उन्होंने सोनी को मस्तूरी गाँव से पकड़ा है। उसी ने कन्हैया कुमार के मीडिया से बात करने के बीच पीएम को गाली दी थी।

बता दें कि इस संबंध में भाजपा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था “घिनौनी कॉन्ग्रेस…कॉन्ग्रेस के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले नेता के समक्ष प्रधानमंत्री जी को माँ की गाली दी गई और वहाँ मौजूद कॉन्ग्रेसियों ने इस पर कुछ नहीं कहा। देश देख रहा है कैसे ये मानसिक तौर पर दिवालिया पार्टी महिलाओं के प्रति अपनी सोच प्रदर्शित कर रही है।”

वीडियो में क्या है?

वीडियो में देख सकते हैं कि कन्हैया कुमार अपने समर्थकों के बीच घिरे हैं और मुस्कुराते हुए जा रहे हैं। पीछे से लोग ‘कन्हैया कुमार जिंदाबाद’ के नारे भी लगा रहे हैं। इस दौरान एक पत्रकार उनसे कहता है कि वो पीएम मोदी को कायर कह चुके, तोता ज्योतिशी बता चुके हैं, उन्हें रावण भी बोल चुके हैं… इतने पर कन्हैया कुछ प्रतिक्रिया देते, इससे पहले एक आवाज पीछे से सुनाई पड़ती है, जिसमें कहा जाता है- मोदी माद$%^* है। ये शब्द वहाँ खड़े सभी लोगों को सुनाई पड़ता है लेकिन कन्हैया ऐसी भाषा का प्रयोग करने से मना करने की बजाय, मुस्कुराते हुए कहते हैं- अभिधा और लक्षणा में ही हो बात।

अब इस वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार और आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की जा रही है। एक्स पर चर्चित अकॉउंट मिस्टार सिन्हा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि देश विरोधी कन्हैया कुमार की रैली में ऐसे नारे लगाए गए… जो कि हैरान करने वाला नहीं है लेकिन पीएम के विरुद्ध ऐसा कहा जाना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होना चाहिए।

अमित ठाकुर ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है। उन्होंने ईसी को टैग करते हुए कहा, “जिस शब्द का प्रयोग इस कॉन्ग्रेसी कन्हैया कुमार ने किया है चुनाव प्रचार के नाम पर कहीं से स्वीकार्य नहीं है।”

मेघ अपडेट्स द्वारा दी गई जानकारी को देखें तो बताया गया है कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता और उत्तर पूर्वी दिल्ली में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार का साझी गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि उसने पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे थे। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक शख्स की तस्वीर भी लगाई है।

लोग माँग कर रहे हैं कि ऐसी हरकत करने वालों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए, तभी कोई पीएम पद पर बैठे शख्स के लिए ऐसी भाषा प्रयोग करने से पहले दो बार सोचेगा वरना ये स्थिति और बुरी होगी। हर चुनाव में ऐसी हरकतें होना आम हो गया है। कभी पीएम मोदी को चोर कहा जाता है तो कभी उन्हें कहा जाता है कि उनका परिवार नहीं है और कभी-कभी इस तरह भद्दी गाली दे दी जाती है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -