Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'PM को ढूँढने बंगाल जाएँ क्या?': कॉन्ग्रेस नेता के सवाल उठाते ही सदन में...

‘PM को ढूँढने बंगाल जाएँ क्या?’: कॉन्ग्रेस नेता के सवाल उठाते ही सदन में पहुँचे मोदी, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

लोग वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि कॉन्ग्रेसियों को ट्रोल करने की आवश्यकता नहीं है, वह खुद हो जाते हैं। कुछ यूजर इस बात पर ध्यान दिला रहे हैं कि कॉन्ग्रेस सांसद के बोलते समय राहुल गाँधी थे लेकिन जैसे ही पीएम आए राहुल गायब हो गए।

लोकसभा में गुरुवार (मार्च 25, 2021) को एक बड़ा ही हास्यास्पद वाकया हुआ। जहाँ विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव रैलियों में व्यस्त होने के कारण सदन से गायब होने के आरोप लगाए, लेकिन उनकी फजीहत तब हुई जब कुछ ही देर में पीएम सदन में पहुँच गए। पीएम मोदी को देखते ही सत्ताधारी पार्टी के सभी नेताओं के चेहरे पर हँसी आ गई और जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे लगने लगे।

दरअसल, आज कॉन्ग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने सदन में प्रश्नकाल समाप्त होते ही कहा कि पूरा बजट सत्र हो गया लेकिन प्रधानमंत्री कहाँ हैं। उन्होंने स्पीकर से पूछा कि पूरा देश बजट सत्र देख रहा है। प्रधानमंत्री कहाँ है? उनसे मिलना हो तो क्या पश्चिम बंगाल की रैली में जाकर मिलें? 

बिट्टू ने आगे कहा कि इस सत्र में सदन ने अनेक विधेयक पारित किए लेकिन गरीब के लिए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस पर बात क्यों नहीं की? यहाँ पीएम के दर्शन करवा दें।

कॉन्ग्रेस नेता की बात सुनने के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनके सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का आरोप गलत है और प्रधानमंत्री इस सदन में आए थे। वह सभी से मिलने को भी तैयार रहते हैं।

कॉन्ग्रेस नेता के इस बयान के थोड़ी देर बाद कॉन्ग्रेस नेताओं और सरकार मंत्रियों के भी बहस होने लगी। हालाँकि इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को हाथ जोड़ते हुए सदन में पहुँचे और तभी भाजपा सदस्यों ने जय श्री राम और भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे।

लोकसभा सदन में हुए इस वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। लोग वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि कॉन्ग्रेसियों को ट्रोल करने की आवश्यकता नहीं है, वह खुद हो जाते हैं। कुछ यूजर इस बात पर ध्यान दिला रहे हैं कि कॉन्ग्रेस सांसद के बोलते समय राहुल गाँधी थे लेकिन जैसे ही पीएम आए राहुल गायब हो गए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -