Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस नेता ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रसिद्ध तस्वीर को एडिट कर के बनाया...

कॉन्ग्रेस नेता ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रसिद्ध तस्वीर को एडिट कर के बनाया टीपू सुल्तान की… ट्रोल हुए तो डिलीट किया ट्वीट

टीपू सुल्तान दक्षिण भारत के सबसे क्रूर इस्लामी शासकों में से एक था। उसके और उसकी फ़ौज द्वारा हिन्दुओं के जबरन धर्मान्तरण, बलात्कार और अपहरण के कई सबूत मौजूद हैं। अपने शासन काल में उसने कई मंदिरों को भी ध्वस्त किया था।

कॉन्ग्रेस के श्रीनिवास बी वी ने 20 नंवबर 2021 (रविवार) को टीपू सुल्तान की जयंती पर मुबारकबाद देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की एक फोटोशॉप तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा। ट्रोल होने के बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर अपनी शर्मिंदगी को छिपाने का प्रयास किया।

युवा कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ब्रिटिश हुकूमत से लड़ने वाले मैसूर के शेर टीपू सुल्तान को उनके जन्मदिन पर याद किया”। इसी के साथ उन्होंने #TipuJayanti हैशटैग भी लगाया। ट्वीट में प्रयोग की गई तस्वीर असल में छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रसिद्ध चित्र है, जिसको एडिट करके टीपू सुल्तान बनाया गया था।

बी वी के ट्वीट के बाद फोटोशॉप्ड तस्वीर देखकर यूजर भड़क गए और इसका विरोध करने लगे। कई यूजर से इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया। यूजर्स का कहना है कि एक महान व्यक्तित्व की तस्वीर को एडिट कर उसमे चरमपंथी शासक को दिखाना गलत है। कई यूजर्स ने असली तस्वीर को अपने प्रोफाइल पर शेयर भी किया।

एक यूजर ने इसे घृणित प्रयास बताया है।

VDK नाम के यूजर ने कहा, ‘इसी तरह से कॉन्ग्रेस ने हमारे इतिहास को खत्म किया’।

ट्रोल होने के बाद श्रीनिवास बी वी ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। हालाँकि, इसके लिए उन्होंने कोई माफी नहीं माँगी।

कॉन्ग्रेस ने टीपू सुल्तान की उस छवि दिखाने का प्रयास करती रही है, जो उसके असली व्यक्तित्व से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती। कॉन्ग्रेस ने हमेशा टीपू सुल्तान को अंग्रेजों से लड़ने वाला एक देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी बताया है। इसी प्रयास में अब उनके यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर की प्रसिद्ध तस्वीर को एडिट कर टीपू सुल्तान के रूप में प्रस्तुत कर डाली है।

टीपू सुल्तान दक्षिण भारत के सबसे क्रूर इस्लामी शासकों में से एक था। उसके और उसकी फ़ौज द्वारा हिन्दुओं के जबरन धर्मान्तरण, बलात्कार और अपहरण के कई सबूत मौजूद हैं। अपने शासन काल में उसने कई मंदिरों को भी ध्वस्त किया था। इतिहासकार खान हुसैन अली किमानी के अनुसार, टीपू सुल्तान अपने शासन क्षेत्र के हिन्दुओं और आदिवासियों से दुश्मनी का भाव रखता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -