कॉन्ग्रेस के श्रीनिवास बी वी ने 20 नंवबर 2021 (रविवार) को टीपू सुल्तान की जयंती पर मुबारकबाद देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की एक फोटोशॉप तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा। ट्रोल होने के बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर अपनी शर्मिंदगी को छिपाने का प्रयास किया।
युवा कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ब्रिटिश हुकूमत से लड़ने वाले मैसूर के शेर टीपू सुल्तान को उनके जन्मदिन पर याद किया”। इसी के साथ उन्होंने #TipuJayanti हैशटैग भी लगाया। ट्वीट में प्रयोग की गई तस्वीर असल में छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रसिद्ध चित्र है, जिसको एडिट करके टीपू सुल्तान बनाया गया था।
.@srinivasiyc photoshopped Tipu Sultan’s face on Chhatrapati Shivaji Maharaj. Disgusting!! pic.twitter.com/DRMGakHEtO
— Facts (@BefittingFacts) November 20, 2021
बी वी के ट्वीट के बाद फोटोशॉप्ड तस्वीर देखकर यूजर भड़क गए और इसका विरोध करने लगे। कई यूजर से इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया। यूजर्स का कहना है कि एक महान व्यक्तित्व की तस्वीर को एडिट कर उसमे चरमपंथी शासक को दिखाना गलत है। कई यूजर्स ने असली तस्वीर को अपने प्रोफाइल पर शेयर भी किया।
Chatrapati Shivaji Maharaj ka iss leval ka apman 😟 pic.twitter.com/QWHZjOu74R
— Kr!T!kA🌸 (@kathiyawadi07) November 20, 2021
एक यूजर ने इसे घृणित प्रयास बताया है।
disgusting https://t.co/LdS4Hp3pc1
— Ramakrishna Bhat (@RKMBhatt) November 20, 2021
VDK नाम के यूजर ने कहा, ‘इसी तरह से कॉन्ग्रेस ने हमारे इतिहास को खत्म किया’।
This is how Congress distorted our histroy.. https://t.co/sHampVmz6M
— VDK (@Veerugk99) November 20, 2021
ट्रोल होने के बाद श्रीनिवास बी वी ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। हालाँकि, इसके लिए उन्होंने कोई माफी नहीं माँगी।
It is still available in google search.
— Facts (@BefittingFacts) November 20, 2021
h/t @kathiyawadi07 pic.twitter.com/CRqFNUkVnp
कॉन्ग्रेस ने टीपू सुल्तान की उस छवि दिखाने का प्रयास करती रही है, जो उसके असली व्यक्तित्व से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती। कॉन्ग्रेस ने हमेशा टीपू सुल्तान को अंग्रेजों से लड़ने वाला एक देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी बताया है। इसी प्रयास में अब उनके यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर की प्रसिद्ध तस्वीर को एडिट कर टीपू सुल्तान के रूप में प्रस्तुत कर डाली है।
टीपू सुल्तान दक्षिण भारत के सबसे क्रूर इस्लामी शासकों में से एक था। उसके और उसकी फ़ौज द्वारा हिन्दुओं के जबरन धर्मान्तरण, बलात्कार और अपहरण के कई सबूत मौजूद हैं। अपने शासन काल में उसने कई मंदिरों को भी ध्वस्त किया था। इतिहासकार खान हुसैन अली किमानी के अनुसार, टीपू सुल्तान अपने शासन क्षेत्र के हिन्दुओं और आदिवासियों से दुश्मनी का भाव रखता था।