अपने लोकलुभावन न्यूनतम आय गारंटी (न्याय) के वादे पर कॉन्ग्रेस पर कटाक्ष करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि एक ही परिवार की आज पाँचवीं पीढ़ी ऐसे ही विलक्षण वादे करके गरीबी उन्मूलन का एक ही वादा दोहरा रही है। क्योंकि वे जानते हैं कि वे वास्तव में सत्ता में आने वाले तो है नहीं, जो उन्हें इन योजनाओं को लागू करना पड़े।
#ModiSpeaksToBharat | 4 generations of the same family have spoken about removing poverty. Indira Gandhi also spoke about it, Rajiv Gandhi also spoke about it and now Rahul Gandhi is talking about it: PM Narendra Modi on @Republic_Bharat pic.twitter.com/8BST3B5PJs
— Republic (@republic) March 29, 2019
लोकसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में बहुत से महत्तवपूर्ण विषयों पर चर्चा की। हर सवाल का उन्होंने खुलकर जवाब दिया फिर चाहे वो विपक्ष से संबंधित हो या फिर आगामी चुनाव से जुड़ा प्रश्न। 2019 में अपनी सुनिश्चित जीत का आश्वासन देते हुए उन्होंने बाकी दलों को 2024 के चुनाव की तैयारी करने की सलाह भी दी।
#ModiSpeaksToBharat | मोदी की सीधी बात- 2024 में मोदी के खिलाफ कोई हो सकता है
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/FueJBBHq2r
लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए मोदी ने दावा किया कि इन चुनावों में महागठबंधन का गणित नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद अभी विपक्ष और भी ज्यादा बिखरता हुआ नज़र आएगा।
#ModiSpeaksToBharat | मोदी की भविष्यवाणी- नामांकन के बाद विपक्ष और बिखरेगा
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/6pWIDKwQy2
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को हमेशा बेबुनियाद सवालों पर घेरने वाली कॉन्ग्रेस पार्टी और अन्य विपक्ष को भी उन्होंने मुँहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान क्या सरकार गंभीर मुद्दों पर भी नहीं बोल सकती हैं? विपक्ष का अज्ञान बड़ा है।
#ModiSpeaksToBharat | चुनाव के दौरान क्या सरकार गंभीर मुद्दों पर भी नहीं बोल सकती? विपक्ष का अज्ञान बड़ा है : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/txH7JmJoBl
उन्होंने कहा कि उनकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर सकता है। जनता ने विपक्ष के मुँह पर ताला लगाया है। विपक्ष द्वारा उनके कार्यों पर उठाए सवालों पर पीएम ने खुली चुनौती दी, “आइए डिबेट हो जाए, बैंक खाते और रोजगार पर, आइए डिबेट हो जाए मेरे कामकाज पर।”
#ModiSpeaksToBharat | आइए डिबेट हो जाए, बैंक खाते और रोजगार पर, आइए डिबेट हो जाए मेरे कामकाज पर : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/dz1hIUkt2j
पीएम ने जनता से इस दौरान कहा कि जनता को उन लोगों को पहचानना होगा जो अपने पीएम पर शक करते हैं और जो पाकिस्तानी पीएम की तारीफ़ करते हैं। यहाँ पीएम ने अभिनन्दन वाली घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अभिनन्दन के मुद्दे पर लोग कैंडल लेकर निकलने तक को तैयार हो गए थे। लेकिन जैसे ही वहाँ के पीएम ने उन्हें छोड़ने को कहा विपक्ष की राजनीति धरी की धरी रह गई।
#ModiSpeaksToBharat | अभिनंदन जब पाक में था, विपक्ष ने अभिनंदन मामले में षडयंत्र रचा। अभिनंदन पर विपक्ष की राजनीति धरी की धरी रह गई : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/NBxJEjqNQ2
विपक्ष द्वारा किए जा रहे सवालों पर पीएम बोले कि उन पर 250 जोड़े कपड़े रखने का आरोप लगा है। जनता तय करेगी कि वह 250 जोड़े कपड़े रखना, 250 करोड़ चुराने से अच्छा है या नहीं। बता दें कि मोदी ने यह टिप्पणी विपक्ष के उन नेताओं और उनके बच्चों पर की हैं जिनकी आय और संपत्ति में बेहिसाब बढ़ोतरी पाई गई।
#ModiSpeaksToBharat | मुझपर 250 जोड़ी कपड़े रखने का आरोप लगा, 250 जोड़ी कपड़े 250 करोड़ चुराने से अच्छा : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/4ikf1Y7E1u
पूरे विपक्ष पर मोदी ने हमला बोला और कहा कि सारे ठग इंतजार कर रहे हैं कि कब भाजपा सरकार बदले और वह लौटें।
#ModiSpeaksToBharat | मुझपर 250 जोड़ी कपड़े रखने का आरोप लगा, 250 जोड़ी कपड़े 250 करोड़ चुराने से अच्छा : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/4ikf1Y7E1u
माल्या जैसे भगौड़ों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सारे भगोड़ों की संपत्ति जब्त की है। सरकार ने 14000 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया।
#ModiSpeaksToBharat | सरकार ने 14000 करोड़ की संपत्ति जब्त की : नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/XJfJdsfz2l
मिशेल द्वारा प्राप्त जानकारियों और रॉबर्ट वाड्रा पर भी नरेंद्र मोदी ने खुलकर बयान दिया। उन्होंने बताया कि मिशेल भ्रष्टाचार के बारे में बड़े खुलासे कर रहा है, लोग पकड़े जा रहे हैं। दामादश्री’ पर पीएम मोदी का बयान- खुद को राजा-महाराजा समझते थे।
#ModiSpeaksToBharat | ‘दामादश्री’ पर पीएम मोदी का बयान- खुद को राजा-महाराजा समझते थे
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2019
देखें- EXCLUSIVE इंटरव्यू रिपब्लिक भारत पर | अर्नब गोस्वामी के साथ LIVE pic.twitter.com/qSYZKaXZyN
नरेंद्र मोदी ने अपने इस इंटरव्यू में जो बेबाकी दिखाई है, वो उनके हर भाषण का हिस्सा रही है। यहाँ उन्होंने 2014 के बारे में भी जानकारी दी और हाल ही में अंतरिक्ष में टेस्ट की गई ASAT के बारे में भी बताया।