सोमवार (सितंबर 13, 2021) को कर्नाटक विधानसभा के मॉनसून सत्र का पहला दिन था। पेट्रोल-डीजल की कीमतों की ओर ध्यान खींचने के लिए विपक्षी दल कॉन्ग्रेस के कई नेता बैलगाड़ी से सदन पहुँचे। इनमें विपक्ष के नेता सिद्धरमैया और प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी शामिल थे। लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने नेटिजन्स को सोशल मीडिया में कॉन्ग्रेस का मजाक बनाने का मौका दे दिया।
Leader of the opposition @siddaramaiah and @INCKarnataka president @DKShivakumar ride a bullock cart to Karnataka Assembly protesting against fuel price hike. Two Congress MLAs Venkataramanappa and BK Sangamesh slip off bullock cart. pic.twitter.com/LOEJpwcqb8
— DP SATISH (@dp_satish) September 13, 2021
विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की में कॉन्ग्रेस के दो विधायक वेंकटरमणप्पा और बीके संगमेश बैलगाड़ी से गिर गए। आदर्श हेगड़े ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “ये है कॉन्ग्रेस पार्टी की तकदीर… हमेशा गिरते पड़ते रहते हैं। आज कर्नाटक कॉन्ग्रेस ने बैलगाड़ी पर सवार होकर विधानसभा तक विरोध मार्च निकाला था। लेकिन विधानसभा पहुँचने से पहले ही उनके दो विधायक गिर गए।”
This is the fate of Congress Party… Always Falling Down and Down…🤣
— Adarsh Hegde (@adarshahgd) September 13, 2021
Today Karnataka Congress had held a protest march to Vidhana Soudha by riding a bullock cart to Karnataka Assembly session. But before they reached ter two of their MLA’s and others fell down…🤭 pic.twitter.com/Ga9qjehd7F
आदर्श ने आगे लिखा, “ऐसा लगता है कि इन बैलों को भी कॉन्ग्रेस की नौटंकी अच्छी नहीं लगी।”
Looks like even those bullocks dont like nautanki of congress…😅
— Adarsh Hegde (@adarshahgd) September 13, 2021
वहीं एक अन्य यूजर ने ओवरलोडिंग के लिए पुलिस से कार्रवाई करने की अपील की।
@BlrCityPolice please act against them overloading of cart
— thrishul (@thrishul) September 13, 2021
Prevention of cruelty to animals act 1960
3-A. Penalty for overloadinng@Manekagandhibjp @pfaindia @peta
एक यूजर ने लिखा कि वो आशा करते हैं कि बैल सुरक्षित हों।
I hope the poor bullocks are safe .
— Pamela George (@pamelag2000) September 13, 2021
प्रदर्शन का उद्देश्य राज्य विधानसभा सत्र के पहले दिन बढ़ती महँगाई को रोकने में सत्तारूढ़ सरकार की विफलता को उजागर करना था। शिवकुमार ने कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार घरेलू वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमतों में कमी नहीं कर रही है। देश भर में कई विरोधों के बावजूद सरकार अपने फैसले पर अड़ी हुई है।”
हालाँकि शिवकुमार ने दावा किया था कि केवल वह और सिद्धारमैया ही विरोध में भाग लेंगे, लेकिन प्रदर्शन में अन्य कॉन्ग्रेस विधायकों की भी भागीदारी देखी गई। उन्होंने कहा था, “सोमवार को भारी यातायात की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए, केवल मैं और सिद्धारमैया ही बैलगाड़ियों पर चलेंगे और विधानसभा के परिसर में विरोध-प्रदर्शन करेंगे।”