Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिबिहार में अग्निपथ का विरोध कर रहे थे कॉन्ग्रेसी, नारे लगे- कन्हैया कुमार देशद्रोही...

बिहार में अग्निपथ का विरोध कर रहे थे कॉन्ग्रेसी, नारे लगे- कन्हैया कुमार देशद्रोही है: राजस्थान में पार्टी के मंच से ही युवक ने गिना दिए अग्निवीर के फायदे

पटना में जहाँ आज अग्निपथ योजना के विरोध में भाषण देने पहुँचे कन्हैया कुमार के खिलाफ नारे लगाए गए, वहीं कल राजस्थान के झुंझनूं में भी अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे कॉन्ग्रेस के धरने में लात-घूँसे चले थे।

अग्निपथ योजना को लेकर कॉन्ग्रेस का विरोध राजस्थान से लेकर बिहार सहित कई राज्यों में उसी पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। पटना में जहाँ आज मंगलवार (28 जून, 2022) को अग्निपथ योजना के विरोध में भाषण देने पहुँचे कन्हैया कुमार के खिलाफ नारे लगाए गए, वहीं कल राजस्थान के झुंझनूं में भी अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे कॉन्ग्रेस के धरने में लात-घूँसे चले थे। दरअसल, कॉन्ग्रेस कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ धरना कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में जहाँ आज कन्हैया कुमार को पब्लिक का विरोध झेलना पड़ा वहीं कल झुंझुनूं में धरने के बीच ही कॉन्ग्रेसियों ने एक योजना के फायदे गिना रहे युवक की पिटाई कर डाली।

अब पहले बात कर लेते हैं पटना की जहाँ जैसे ही कन्हैया कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अग्निपथ योजना के खिलाफ संबोधित करना शुरू किया, तो लोगों का एक समूह अग्निपथ योजना के समर्थन में नारे लगाने लगा। साथ कॉन्ग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ “कन्हैया कुमार देशद्रोही है,” के नारे लगाए जाने लगे। जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। वीडियो में बिहार कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं और कन्हैया कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे युवाओं के बीच हाथापाई होती दिखाई दे रही है।

हालाँकि, इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि नारेबाजी कर रहे लोग थोड़ी ही देर में वहाँ से चले गए वहीं रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने भर्ती योजना को तत्काल वापस लेने की माँग की। उन्होंने कहा, “अग्निपथ योजना केवल सुरक्षा बलों को अनुबंधित करने की दिशा में एक कदम है क्योंकि भर्ती किए गए लोगों को उनके कार्यकाल के बाद पेंशन नहीं दी जाएगी।”

कहा जा रहा है कि देश के कई जगहों पर जब अग्निपथ का विरोध शांत हो चुका है। तमाम उपद्रवियों की गिरफ़्तारी भी हुई है वहीं कॉन्ग्रेस इस मुद्दे को जिन्दा रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी का कहना है कि राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में इस योजना के खिलाफ कॉन्ग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैलियाँ कीं।

वहीं बिहार में कन्हैया कुमार के विरोध रैली में उनके खिलाफ लगे देशद्रोही नारे को लेकर भाजपा ने भी निशाना साधा। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग भारत के सशस्त्र बलों का अपमान सहने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने सेना का अपमान किया, जिन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों को कमजोर किया, वे अब लोगों के क्रोध का सामना कर रहे हैं। लोग भारतीय सुरक्षा को कमतर नहीं आँक सकते। पूरे देश ने देखा है कि कन्हैया कुमार अफजल गुरु के साथ कैसे खड़े थे।”

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से अग्निपथ के विरोध में उतरी कॉन्ग्रेस ने कल सोमवार (27 जून, 2022) राजस्थान में भी कई जगहों पर विरोध में धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसी कड़ी में पर कॉन्ग्रेस की ओर से अग्निपथ योजना के खिलाफ झुंझनूं कलेक्ट्रेट पर धरना दिया गया। जहाँ कॉन्ग्रेस के झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष तैयब अली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं इसी कार्यक्रम में जगदीप नामक एक युवा छात्र ने कॉन्ग्रेस से परमिशन लेकर जैसे ही मंच से अग्निपथ योजना के फायदे बताने शुरू की मामला हाथापाई की आ गई।

यहाँ धरने का संचालन कर रहे जिला कॉन्ग्रेस के महामंत्री खलील बुड़ाना युवक पर भड़क गए। उन्होंने युवक से माइक छीन लिया। इसके बाद पहले उसे भाग जाने के लिए कहा। लेकिन जल्द ही आपा खोते हुए खलील बुड़ाना ने युवक के साथ मारपीट की और उसे सड़क पर दौड़ाकर लात मार दी। कहा जा रहा है मौके पर मौजूद पुलिस के जवान भी धरने पर आ गए। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -